Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz नौकरी के लिए लिखित परीक्षा देना हो या इंटरव्यू, हर जगह जनरल नॉलेज के सवाल जरूर पूछे जाते हैं। आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है। आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है। आप किताबों, न्यूज पेपर्स के अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है। यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है…
सवाल 1- विश्व प्रसिद्ध एलोरा के गुहा मंदिर का सबंध किस धर्म से है ? (GK Quiz)
जवाब 1- विश्व प्रसिद्ध एलोरा के गुहा मंदिर का सबंध हिन्दू और बौद्ध धर्म से है।
सवाल 2- किस ग्रह को लाल ग्रह के नाम से जाना जाता है?(GK Quiz)
जवाब 2- मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है।
सवाल 3- मच्छर की उम्र कितनी होती है ?(GK Quiz)
जवाब 3- नर मच्छर की उम्र 10-15दिन होती है, जबकि मादा मच्छर 6-7 हफ्ते तक जिंदा रहती है।
सवाल 4- महाभारत की मत्स्यगंधा को बाद में किस नाम से जाना गया?(GK Quiz)
जवाब 4- मत्स्यगंधा को कालांतर मे सत्यवती के नाम से जाना गया।
सवाल 5- कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है?(GK Quiz)
जवाब 5- सूर्य के सबसे निकट ग्रह बुध है।
सवाल 6- विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जो आज तक किसी का गुलाम नहीं बना?(GK Quiz)
जवाब 6- वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में ऐसे कई देश रहे हैं, जो कभी गुलाम नहीं बने. इसमें नेपाल, भूटान, थाइलैंड, जापान, सउदी अरब और इरान आदि देश शामिल हैं।
सवाल 7- काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ, होते हैं इसके ऊंचे दाम, अब तो बता तो नाम?(GK Quiz)
जवाब 7- फ्रेश सिंघाड़े हरे होते हैं. वैसे तो इसे कच्चा भी खाया जाता है, लेकिन उबालने पर इसका टेस्ट और भी बेहतरीन लगता है। ऐसे में उबालने पर सिंघाड़े काले हो जाते हैं। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स वजन घटाने के साथ बॉडी के मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है, इसलिए इनकी बहुत डिमांड होती है।