Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz कॉलेज/यूनिवर्सिटी लेवल के कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जीके के सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी हो या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी की तैयारी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है।
जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं। ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं? अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा।
सवाल 1- महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे? (GK Quiz)
जवाब 1- महाराणा प्रताप अपने घोड़े को ‘बुलबुल’ कहते थे।
सवाल 2- किस देश में आज भी नहीं बना है एक भी एयरपोर्ट?(GK Quiz)
जवाब 2- दुनिया का सबसे छोटा देश कहलाने वाले वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है।
सवाल 3- भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?(GK Quiz)
जवाब 3- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है।
सवाल 4- भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? (GK Quiz)
जवाब 4- भारतीय संविधान को पहली बार सन 1950 में संशोधित किया था।
सवाल 5- वनस्पति तेलों को किस प्रक्रिया द्वारा घी में परिवर्तित किया जाता है?(GK Quiz)
जवाब 5- वनस्पति तेलों को घी हाइड्रोजनीकरण द्वारा परिवर्तित किया जाता है।
सवाल 6- लाल किला बनने में कितना समय लगा था?(GK Quiz)
जवाब 6- मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा 1638 ईसवीं में मुगल शैली के अनुसार इसका बनवाने की शुरुआत की थी। भारत के इस भव्य लाल किले का निर्माण काम 1648 ईसवी तक करीब 10 साल तक चला।
सवाल 7- आखिर वह क्या है, जो स्त्री के आगे और गाय के पीछे होता है? (GK Quiz)
जवाब 7- इसका उत्तर है अंग्रेजी का ‘W’, जो औरत (Woman) के आगे होता है और गाय (Cow) की स्पेलिंग में ‘W’ पीछे होता है।