Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है। यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे।
अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा। वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं…
सवाल 1- भारत के किस राज्य को कोयले का भंडार कहा जाता है? (GK Quiz)
जवाब 1- दरअसल, झारखंड वो राज्य है, जिसे कोयले का भंडार कहा जाता है।
सवाल 2- आखिर भारत का राष्ट्रीय गीत कौन सा है? (GK Quiz)
जवाब 2- दरअसल, भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है।
सवाल 3- वह कौन सा शहर है, जहां भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर मौजूद है? (GK Quiz)
जवाब 3- चेन्नई में भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर मौजूद है।
सवाल 4- दुनिया का कौन सा देश सबसे ठंडा है? (GK Quiz)
जवाब 4- रूस वो देश है, जो पूरी दुनिया में सबसे ठंडा देश है।
सवाल 5- दुनिया का सबसे मांसाहारी देश कौन सा है? (GK Quiz)
जवाब 5- बता दें कि दुनिया का सबसे मांसाहारी देश चीन है।
सवाल 6- दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था? (GK Quiz)
जवाब 6- दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था। यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.
सवाल 7- साथी के मर जाने पर कौन सा पक्षी अपना सिर पटक-पटककर अपनी जान दे देता है? (GK Quiz)
जवाब 7- दरअसल, सारस वो पक्षी है, जो साथी के मर जाने पर अपना सिर पटक-पटककर अपनी जान दे देता है.