Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं । परीक्षा चाहे 12 वीं के आधार पर होनी हो या ग्रेजुएशन लेवल की, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है। इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है। जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं। ऐसे में हम त्र्य क्विज लेकर फिर हाजिर है। अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा।
सवाल 1- ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है? (GK Quiz)
जवाब 1- इस सवाल है जवाब है- मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, मौसम चाहे कोई भी हो।
सवाल 2- ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है? (GK Quiz)
जवाब 2- टी बैग (ञ्जद्गड्ड क्चड्डद्द) ही है, जो भीगने पर ही हमारे काम आता है।
सवाल 3- ऐसा कौन सा देश है जो दो महाद्वीपों में आता है? (GK Quiz)
जवाब 3- अजरबैजान को मध्य-एशियाई देश माना जाता है। ये दो हिस्सों में यूरोप और एशिया के बीच स्थित है. यहां देश का 6.9 हजार वर्ग किलोमीटर का इलाका यूरोप में आता है। जबकि, 86.6 हजार वर्ग किमी का क्षेत्रफल एशिया में पड़ता है।
सवाल 4- सबसे पावरफुल पासपोर्ट किस देश का है? (GK Quiz)
जवाब 4- नई रैंकिंग के मुताबिक इस वक्त दुनिया में सबसे पावरफुल पासपोर्ट सिंगापुर का है। जबकि, बीते 5 साल से टॉप पोजिशन पर बरकरार जापान खिसककर अब तीसरी पोजिशन पर पहुंच गया है। वहीं, इस लिस्ट में यूएस 8 वें नंबर पर है. सबसे कमजोर पासपोर्ट अफगानिस्तान का है। जबकि, पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट है।
सवाल 5- ऐसा कौन सा जानवर है, जो चॉकलेट खाने से मर सकता है? (GK Quiz)
जवाब 5- चॉकलेट की थोड़ी सी मात्रा भी कुत्ते-बिल्ली को बहुत बीमार कर सकती है। कुछ मामलों में तो मौत का कारण भी बन सकती है। इसमें पाए जाने वाले कुछ तत्व जैसे थियोब्रोमाइन जो कुत्ते के नाड़ी पर असर डालता हैं, जिससे कुत्ते और बिल्ली की मौत हो सकती हैं।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।