Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे। अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा। वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं…
सवाल 1- एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है? (GK Quiz)
जवाब 1- रात को सोने पर आदमी दिन में बिना सोए रह सकता है।
सवाल 2- अगर आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर फेंकेंगे, तो वो क्या बन जाएगा? (GK Quiz)
जवाब2 – नीले समुद्र में एक लाल पत्थर फेंकेंगे तो लाल पत्थर गीला हो जाएगा।
सवाल 3- सबसे ज्यादा द्वीप किस देश में हैं? (GK Quiz)
जवाब 3- नार्थ यूरोपीय में स्थित देश स्वीडन में सबसे ज्यादा आयलैंड हैं। जर्मनी की कंपनी स्टेटिस्टा की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडन में 221800 आयलैंड हैं। इनमें से ज्यादातर द्वीपों पर लोग नहीं रहते हैं।
सवाल 4- एक ऐसा रूम, जिसकी ना खिड़की होती है ना दरवाजा तो बताओ क्या है? (GK Quiz)
जवाब 4- दरअसल, वह मशरूम है, जिसमें न तो खिड़की होती है और न दरवाजा।
सवाल5- दुनिया का सबसे पुराना च्युइंगम कितना पुराना है? (GK Quiz)
जवाब 5- सोशल मीडिया क्विज वेबसाइट क्योरा के मुताबिक इस सवाल के जवाब में बताया जाता है कि दुनिया का सबसे पुराना च्युइंगम 9000 साल पुराना है।
सवाल6- दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है? (GK Quiz)
जवाब 6- दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है। नेपाल में इसे सागरमाथा कहा जाता है. हिमालय के इस हिस्से की ऊंचाई 8,848.86 मीटर है.
सवाल 7- ऐसी कौन सी जगह है, जहां सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं, जंगल है लेकिन पेड़ नहीं और शहर है लेकिन घर नहीं?(GK Quiz)
जवाब 7- दरअसल, वह जगह है नक्शा, जहां पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं।