Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है। यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे।
अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा। वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं…
सवाल – किस जीव का दिल नहीं होता? (GK Quiz)
जवाब – जेलीफिश ऐसा जानवर है, जिसका दिल नहीं होता.
सवाल – ऐसी कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते हैं और 6 वापस आते हैं? (GK Quiz)
जवाब – एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जनम हुआ हो।
सवाल – किस जीव के सिर में दिल होता है? (GK Quiz)
जवाब – केकड़ा ऐसा जीव है, जिसका दिल उसके सर में होता है।
सवाल – सबसे डरपोक जानवर कौन सा है? (GK Quiz)
जवाब – सियार और याक सबसे डरपोक जानवर माने जाते हैं।
सवाल – शरीर का वो अंग, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता? (GK Quiz)
जवाब – शरीर में आंख की एक ऐसा हिस्सा हैं, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता।
सवाल – एक ऐसी चीज जिसे कोई लड़की सभी को दे सकती है, लेकिन अपने प्रेमी या पति को नहीं दे सकती? (GK Quiz)
जवाब – दरअसल, वह चीज राखी है, जिसे लड़की दुनिया के किसी भी आदमी को बांध सकती हैं, सिवाए अपने बॉयफ्रेंड या पति के।
सवाल – मैं एक आदमी को दो बना देता हूं, बताओ मैं कौन हूं? (GK Quiz)
जवाब – इस पहेली का जवाब है आईना, जिसके सामने इंसान खड़ा होता है तो आईने में दूसरा दिखाई देता है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।