Khabarwala24 News New Delhi: GK Quiz यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे। अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा। वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं…
सवाल 1- ऐसा कौन सा देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है? (GK Quiz )
जवाब 1- आइसलैंड ही वो देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है।
सवाल 2- गरबा किस राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है? (GK Quiz )
जवाब 2- दरअसल, गरबा गुजरात राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है।
सवाल 3- ऐसा कौन सा फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं? (GK Quiz )
जवाब 3- पपीता ही वो फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं।
सवाल 4- वो कौन सा पक्षी है, जो हवा में उड़ते हुए पानी पीता है? (GK Quiz )
जवाब 4- जानकारी के मुताबिक चातक पक्षी हवा में उड़ते हुए पानी पीता है, क्योंकि वो सिर्फ बारिश का ही पानी पीते हैं।
सवाल 5- किस देश के लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं? (GK Quiz )
जवाब 5- इजिप्ट (श्वद्द4श्चह्ल) देश में रहने वाले लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं।
सवाल 6- भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब6 – भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है। देश में पहली नोटबंदी ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान साल 1946में की गई थी।वहीं, देश में कालेधन को खत्म करने के लिए साल 1975 में भी नोटबंदी की गई थी, जो आजाद भारत की पहली नोटबंदी थी।
सवाल 7- किस देश में 10 पौधे लगाने पर वाले व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब 7- फिलीपींस में वहां के किसी भी नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर, उसे सरकारी नौकरी दी जाती है। वहां की सरकार ने पर्यावरण बचाने के लिए ये अनोखा कानून लागू कर रखा है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।