Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं। आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं।
ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे। इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे।
सवाल 1 – बताएं आखिर साल 2026 में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किस देश में किया जाएगा? (GK Quiz)
जवाब 1 – दरअसल, साल 2026 में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन ग्लासगो स्कॉटलैंड में किया जाएगा।
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि मीन काम्फ किस विश्व प्रसिद्ध व्यक्ति की ऑटोबायोग्राफी है? (GK Quiz)
जवाब 2 – बता दें कि एडोल्फ हिटलर की ऑटोबायोग्राफी का नाम मीन काम्फ है।
सवाल 3 – बताएं आखिर दुनिया की सबसे बड़ी मूंगा चट्टान, जिसे ग्रेट बेरियर रीफ के नाम से भी जाना जाता है, इसका भौगोलिक स्थान कहां है? (GK Quiz)
जवाब 3 – दरअसल, दुनिया की सबसे बड़ी मूंगा चट्टान, जिसे ग्रेट बेरियर रीफ के नाम से भी जाना जाता है, इसका भौगोलिक स्थान क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया में है।
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर अरुणा साईराम, टी. एम. कृष्णा और गायत्री गिरीश संगीत की किस विधा से जुड़े हुए हैं? (GK Quiz)
जवाब 4 – बता दें कि अरुणा साईराम, टी. एम. कृष्णा और गायत्री गिरीश कर्नाटक संगीत की विधा से जुड़े हुए हैं।
सवाल 5 – आंखें हैं पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नहीं सकती, मुंह है पर बोल नहीं सकती, बताओ मैं कौन हूं? (GK Quiz)
जवाब 5 – दरअसल, इस सवाल का जवाब है खेलने वाली गुड़िया, जिसकी आंखें हैं पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नहीं सकती, मुंह पर बोल नहीं सकती।