Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं। आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे। इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे।
सवाल 1 – बताएं आखिर डल्ले खुरसानी मिर्च जिसे GI Tag मिल चुका है, इसका उत्पादन भारत के किस राज्य में किया जाता है? (GK Quiz)
जवाब 1 – दरअसल, डल्ले खुरसानी मिर्च जिसे GI Tag मिल चुका है, इसका उत्पादन भारत के सिक्किम राज्य में किया जाता है।
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर डिजिटल हेल्थ इंसेंटिव स्कीम किस साल लॉन्च की गई थी? (GK Quiz)
जवाब 2 – बता दें कि डिजिटल हेल्थ इंसेंटिव स्कीम, जनवरी 2023 में लॉन्च की गई थी।
सवाल 3 – बताएं आखिर ताडोबा नेशनल पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है?(GK Quiz)
जवाब 3 – दरअसल, ताडोबा नेशनल पार्क भारत के महाराष्ट्र राज्य में स्थित है।
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत के किस प्रदेश में स्नो लेपर्ड की संख्या सबसे ज्यादा है?(GK Quiz)
जवाब 4 – दरअसल, भारत के लद्दाख में स्नो लेपर्ड की संख्या सबसे ज्यादा है।
सवाल 5 – वो कौन सी तीन सब्जियां हैं, जिसके आखिर में ‘लू’ आता है? (GK Quiz)
जवाब 5 – बता दें कि आलू , कचालू और रतालू वो तीन सब्जियां हैं, जिनके आखिर में ‘लू’ आता है।