Khabarwala 24 News New Delhi:GK Quiz देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल यूपीएससी एग्जाम निकालना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है। इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार दिन रात एक करके मेहनत करते हैं वहीं, कैंडडिटे्स परीक्षा निकाल लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बैठना होता है। इंटरव्यू में उम्मीदवारों से काफी अटपटे सवाल किए जाते हैं, जो आसान ही होते हैं, लेकिन दिमाग को खिला रख देते हैं। ज्यादातर इंटरव्यू में आईक्यू लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं और आपका प्रेजेंस ऑफ माइंड देखा जाता है। ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं UPSC Interview में पूछे जाने वाले और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल और जवाब, जो आपकी तैयारियों में मदद कर सकते हैं।
सवाल1- करीमपुझा वन्यजीव सैंचुरी किस राज्य में स्थित है?
जवाब1- करीमपुझा वन्यजीव सैंचुरी केरला में स्थित है।
सवाल2- किस संगठन ने शिक्षा और पोषण: अच्छा खाना सीखें शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?
जवाब2- शिक्षा और पोषण: अच्छा खाना सीखें शीर्षक से रिपोर्ट UNESCO ने जारी की है।
सवाल3- सरहुल महोत्सव मुख्य रूप से किस राज्य में मनाया जाता है?
जवाब3- सरहुल महोत्सव मुख्य रूप से झारखंड में मनाया जाता है।
सवाल4- World Autism Awareness Day कब मनाया जाता है?
जवाब4- 2 अप्रैल को World Autism Awareness Day मनाया जाता है।
सवाल5- वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब5- तितली हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेती है।
सवाल6- ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब6- कॉकरोच सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है।
सवाल7- ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब-7 नमक वह चीज है जो समंदर में होता है और घर में रहता है।
सवाल8- पाकिस्तान कब आजाद हुआ?
जवाब8- पाकिस्तान 14 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था।
सवाल9- मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब9- आइब्रो यानी भौंहे हर दो महीने में बदलती रहती हैं।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है। हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं।