Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने धूम मचा रखी है। लोग अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए इन दिनों खूब Quiz खेल रहे हैं। हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं।
सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है? (GK Quiz)
जवाब 1 – बता दें कि सेब ही वो फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है।
सवाल 2 – बताएं आखिर Colgate किस देश की कंपनी है? (GK Quiz)
जवाब 2 – दरअसल, Colgate अमेरिका की कंपनी है।
सवाल 3 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत का कौन सा राज्य मसाले उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है? (GK Quiz)
जवाब 3 – बता दें कि भारत का केरल राज्य मसालों के उत्पादन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
सवाल 4 – बताएं आखिर ताज महल को बनाने में कितने मजदूरों ने काम किया था? (GK Quiz)
जवाब 4 – दरअसल, ताज महल को बनाने के लिए करीब 20 हजार मजदूरों ने काम किया था।
सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत रत्न का डिजाइन किस पेड़ के पत्ते से लिया गया है? (GK Quiz)
जवाब 5 – बता दें कि भारत रत्न का डिजाइन पीपल के पेड़ के पत्ते से लिया गया है।
सवाल 6 – बताएं आखिर किस देश के National Anthem में आती है सिर्फ “पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज”?
जवाब 6 – दरअसल, लाडोनिया (Ladonia), जो एक माइक्रो नेशन है, उसके नेशनल एंथम में सिर्फ “पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज” आती है।
सवाल 7 – वह क्या है जो आग में नहीं जलता और पानी में नहीं डूबता?
जवाब 7 – बर्फ आग में जलता नहीं और पानी में डूबता नहीं है।