खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जिले में 24 जनवरी को होने वाली प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit)के आयोजन के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस समिट में निवशकों को आमंत्रित किया गया है। यहां पर एमओयू साइन किए जाएंगे, जिसके बाद फरवरी में लखनऊ में होने वाले समिट में एमओयू को भेजा जाएगा।
जिले में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में निवेश करने के लिए लगातार यूपीएसआईडीसी के अफसर लगातार बैठकें कर निवशकों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
जिले में 24 जनवरी को दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट प्रस्तावित है। वहीं, जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अधिकारियों के साथ बैठक की है।
बैठक में डीएम मेधा रूपम ने उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह से अधिक से अधिक निवेश करने के लिए निवशकों के साथ बैठकें करने के लिए निर्देश दिए हैं। 24 जनवरी को प्रस्तावित समिट के लिए बैंकर्स, सभी व्यापार मंडलों, उद्यमियों को आमंत्रण दिए जा रहे हैं। बैठक में एचपीडीए, सीएफओ, असिस्टेंट लेवर कमिश्नर, ऊर्जा के अधिशासी अभियंता, उप कृषि अधिकारी, डीएचओ, को निर्देशित किया गया है कि पीपीटी तैयार की जाए।