Friday, December 13, 2024

Goa Best To Visit गोवा घूमने की है प्लानिंग तो अभी है सही मौका, सितंबर से लेकर फरवरी तक बेहद सुहावना होता है मौसम, नहीं होगी कोई परेशानी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Goa Best To Visit सितंबर से लेकर फरवरी तक का महीना गोवा घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है, क्योंकि उस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है,घूमने-फिरने का असली मजा तब आता है, जब वहां के पर्यटन स्थलों पर आप सुकून से कुछ वक्त बिता सकें।

बीच पर पार्टनर या दोस्तों के साथ बैठकर बात कर सकें और सबसे जरूरी की ट्रिप का खर्चा जेब पर भारी भी न पड़े, लेकिन सर्दियों में गोवा जाने की प्लानिंग उन लोगों के लिए तो बिल्कुल भी सही नहीं, तो बजट ट्रिप करते हैं। आपको मानसून में यहां आने की प्लानिंग करनी चाहिए। लेकिन गोवा घूमने के लिए मौसम का सुहावना होना काफी है? इसका जवाब है नहीं। आइए जानते हैं क्यों?

फ्लाइट्स सस्ती रहती है (Goa Best To Visit)

मानसून में गोवा आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या लगभग न के बराबर होती है, तो इस वजह से आप यहां शांति से घूमने- फिरने का आनंद ले सकते हैं। मानसून गोवा का ऑफ सीजन है, जिस वजह से यहां की फ्लाइट्स भी सस्ती हो जाती है। बहुत ही कम पैसों में आप राउंड ट्रिप बुक करा सकते हैं।

कम बजट में होटल (Goa Best To Visit)

फ्लाइट्स के साथ ही मानसून में यहां के होटल और होमस्टे के भी दाम काफी कम हो जाते हैं। वहीं सर्दियों में इनके प्राइस डबल रहते हैं, तो आप अच्छे- खासे होटल्स में रहने का मजा ले सकते हैं काफी कम पैसों में। यहां तक कि बीच कॉटेजेज भी आपको अपनी बजट में मिल जाएंगे।

जायकों का लें सकते हैं मजा (Goa Best To Visit)

गोवा नॉन- वेजिटेरियन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। जहां के सी फूड के विदेशी भी दीवाने हैं। अगर आप भी इन्हें चखना चाहते हैं, तो बारिश के मौसम से बेहतरीन कुछ हो ही नहीं सकता, क्योंकि इस सीजन में एकदम ताजी फिश का इस्तेमाल खानपान में किया जाता है। जिन्हें खाकर उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles