Khabarwala 24 News New Delhi: GOAT Worldwide Box Office Prediction थलापति विजय की एक्शन-साई फाई फिल्म ‘गोट’ (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में ही धुआंधार कलेक्शन कर लिया था। ऐसे में फिल्म की शानदार ओपनिंग करने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि ‘गोट’ ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।
दुनिया भर में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई (GOAT Worldwide Box Office Prediction)
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘गोट’ ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में ही दुनिया भर में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी। कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें तो ‘गोट’ दुनिया भर में रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। फिल्म वर्ल्डवाइड 110 करोड़ की ओपनिंग कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ‘गोट’ रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली थलापति विजय की दूसरी फिल्म बन जाएगी।
विजय की फिल्म दे सकती है ‘पठान’ को मात (GOAT Worldwide Box Office Prediction)
‘गोट’ से पहले थलापति विजय की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘लियो’ ने 142.8 करोड़ की ओपनिंग की थी। ‘गोट’ अगर 110 करोड़ रुपए की ओपनिंग करती है तो ये साल की सबसे बड़ी तमिल ओपनर भी बन सकती है। आपको बता दें कि इस वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 104.8 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी।
‘गोट’- बजट, डायरेक्टर और स्टार कास्ट (GOAT Worldwide Box Office Prediction)
वेंकेट प्रभु के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गोट’ का बजट कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 300 से 400 करोड़ रुपए है। फिल्म में थलापति विजय का डबल रोल है। ये एक एक्शन-साई फाई फिल्म है जिसमें विजय चंद्रशेखर, प्रभु देवा, प्रशांत, अजमल अमीर, स्नेहा, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू भी अहम भूमिकाएं अदा करते दिखाई दिए हैं।