Khabarwala 24 News New Delhi : God Vishnu गुरुवार का दिन विष्णु पूजा के लिए खास माना जाता है इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से श्री हरि की कृपा बरसती है लेकिन इसी के साथ ही अगर आज के दिन पूजन के समय कुछ उपायों को किया जाए तो भाग्य का साथ मिलता है और सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है। वही सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा साधना को समर्पित होता है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गुरुवार के आसान उपाय।
पुखराज को धारण करें (God Vishnu)
अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु कमजोर है तो गुरुवार के दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें इस दिन किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर पुखराज धारण करें। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने से गुरु मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है साथ ही आय और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।
विधि-विधान से पूजा करें (God Vishnu)
आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए आज के दिन स्नान के बाद श्री हरि विष्णु की विधि विधान से पूजा करें और प्रभु को पीले फल, पुष्प और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। साथ ही ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः इस मंत्र का जाप भी करें।
पीली चूडियां दान करें (God Vishnu)
सुख, सौभाग्य और आय में वृद्धि के लिए गुरुवार के दिन पूजन के समय पीले रंग की चूडि़यां विवाहित महिलाओं को दान करें ऐसा करने से गुरु मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है और सुख सौभाग्य व आय में वृद्धि होने लगती है।