Friday, April 25, 2025

Gold Rate Update देखते ही देखते लखटकिया हुआ सोना, इन पांच फैक्टर के चलते आसमान में पहुंचा गोल्ड का भाव

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Gold Rate Update Crossed 1 Lakh राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद इस समय निवेशकों में भविष्य को लेकर चिंता है। वहीं सोना अब एक लाख की दहलीज को पार कर चुका है। सोमवार को सोना प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये की कीमत को पार कर गया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब चारों तरफ इतनी अनिश्चितता बनी हुई है और अमेरिकी बाजार में मंदी का खतरा सता रहा है। इसके पांच फैक्टर के बारे में आइये जानते हैं…

1-निवेशकों में डर (Gold Rate Update)

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद इस समय निवेशकों में भविष्य को लेकर चिंता है। चीन और अमेरिका में छिड़ा ट्रेड वॉर बाजार की इन अनिश्चितताओं को और बढ़ाकर रख दिया है। ऐसे में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने अब मंदी का खतरा पैदा हो गया है। अगर अमेरिका में मंदी का संकट आता है तो इसका असर पूरी दुनिया में होगा। यही वजह है कि सुरक्षित निवेश के लिए इन्वस्टर्स के सामने सबसे सुरक्षित निवेश इस वक्त गोल्ड लग रहा है।

2- डॉलर में गिरावट (Gold Rate Update)

सोने की कीमत बढ़ने की एक वजह अमेरिकी डॉलर में लगातार गिरावट का आना भी है। टैरिफ के चलते दुनिया की दो वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच ट्रेड वॉर के चलते डॉलर इंडेक्स गिरकर 97.92 पर आ गया है, जो तीन वर्षों के दौरान सबसे निचला स्तर है। अगर डॉलर की कीमत इसी तरह से गिरती रही तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने एक नया संकट खड़ा हो जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप अब अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रहे हैं क्योंकि अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है।

3-शादियों का सीजन (Gold Rate Update)

सोना के दाम बढ़ने की एक बड़ी वजह है इसमें हमारा सामाजिक और सांस्कृति जुड़ाव। शादियों में आभूषण को अनिवार्य तौर पर माना जाता है, जो दुल्हन को दिया जाता है। इसके अलावा, अक्षय तृतीया भी इस महीने के आखिर यानी 30 अप्रैल को है। ऐसे में लोगों की तरफ से इसकी जमकर की जा रही खरीदारी ने भी सोना के भाव को और ज्यादा चढ़ाकर रख दिया है।

4- सोने के प्रति रुझान (Gold Rate Update)

सोना के प्रति लोगों का ये रुझान रहता है कि वे निवेश के लिहाज से या तो प्रोपर्टी को बेहतर विकल्प मानते हैं या फिर निवेश को। ऐसे में पिछले कुछ सालों में प्रोपर्टी बाजार में एक अनिश्चितता ने भी गोल्ड की तरफ से लोगों का आकर्षित किया है। पिछले पांच साल में अगर देखें तो 2020 से अब तक इसकी कीमत दोगुनी हो चुकी है। 2020 में प्रति दस ग्राम 50151 रुपये का मिलता था, जो अब 2025 में एक लाख के पार कर गया है।

5-एक्सपर्ट्स का अनुमान (Gold Rate Update)

जीएसटी और मेकिंग चार्ज को मिलाकर घरेलू मार्केट में 24 कैरेट सोना एक लाख रुपये से आगे निकल गया जबकि एमसीएक्स पर कारोबार की शुरुआत में ये 99,000 के पार निकल गया। बाजार के जानकारों की तरफ से ये लगातार कहा गया कि आगे आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और इजाफा हो सकता है। एक ये भी वजह है कि लोग भविष्य में इसके दाम में इजाफे की सोचकर इसमें निवेश को सबसे माकूल मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles