Tuesday, December 24, 2024

लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आराेपी सहित सुनार गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Garhmukhteshwar (Hapur) Imran Ali: बहादुरगढ़ पुलिस ने पिछले दिनों क्षेत्र के गांव सालौनी के जंगल में एक वृद्ध महिला के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी सहित जेवर खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है। हालांकि लूट करने वाले आरोपी के चाचा को बुलंदशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने जेवर और 25 हजार रुपये , एक बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए है। आरोपितों ने हापुड़ जिले के अलावा अन्य जिलों में भी लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कहीं है।

क्या है मामला

पुलिस उपाधीक्षक स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव लुहारी में रहने वाली एक महिला के 26 मार्च को बाइक सवार दो बदमाशों ने कानों के कुुंडल लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गया आरोपी जिला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के फ्रेंडस कालोनी में रहने वाला अजरुद्​दीन है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया

गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 26 मार्च को उसने अपने चाचा शकील के साथ मिलकर वृद्ध महिला से कुंडल लूट लिए थे। जबकि इसके अलावा दोनों ने मिलकर करीब 15 दिन पूर्व बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मतनौरा मार्ग पर बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर उसके साथ महिला के कानों के कुंडल, नकदी, मोबाइल आदि लूट लिए थे। जबकि इसके अलावा मेरठ, बुलंदशहर क्षेत्र में भी दोनों ने मिलकर कांनों के कुंडल, मंगलसूत्र आदि की लूट की थी। लूटे गए जेवरों ने उन्होंने पड़ोस में सुनार की दुकान करने वाले नफीस को बेच दिए थे।

क्या बोली सीओ

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि अारोपित के ब्यान के बाद पुलिस ने सुनार को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए आरोपितों के पास से पुलिस ने एक बाइक, 25 हजार रुपये , दो जोड़ी कानों के कुंडल, एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। स्तुति सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित के वांछित चाचा को बुलंदशहर जिले की पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है। बुलंदशहर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है

लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आराेपी सहित सुनार गिरफ्तार लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आराेपी सहित सुनार गिरफ्तार लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आराेपी सहित सुनार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles