Khabarwala 24 News New Delhi : Good News About CNG सीएनजी को लेकर राहत की खबर आई है। सीएनजी की कीमतों को लेकर नया अपडेट जारी हुआ है। दरअसल, राज्य संचालित महानगर गैस (MGL) ने मंगलवार को सीएनजी की कीमतों में कटौती की है। लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर तो कोई बड़ा अपडेट जारी नहीं हुआ है, लेकिन सीएनजी (Compressed Natural Gas) की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कटौती हुई है। सीएनजी की नई कीमत 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। दरअसल, गैस इनपुट लागत में कमी को देखते हुए 5 मार्च आधी रात से नई कीमतें जारी हुई हैं।
सीएनजी की कीमत में क्यों हुई गिरावट (Good News About CNG)
सीएनजी की कीमत को लेकर कंपनी का बयान देर शाम को आया है। इस बयान में कहा गया है कि सीएनजी का दाम अब फाइनेंशियल कैपिटल में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल की तुलना में 53 फीसदी सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल के मुकाबले सीएनजी अब 22 फीसदी सस्ती हो गई है।
कीमत में कटौती से क्या होगा फायदा (Good News About CNG)
सीएनजी की कीमत में कटौती से प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ाने को लेकर सीधा फायदा मिलेगा। राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं, दूसरी ओर लंबे समय से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।