Rapid X Khabarwala 24 News New Delhi:दिल्ली-मेरठ रैपिड एक्स अब मेरठ की ओर से तेजी से चल पड़ी है। एनसीआरटीसी की ओर से मेरठ को नए साल का तोहफा देने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद है कि दिसंबर-जनवरी में दुहाई से मेरठ साउथ (परतापुर तिराहा) के बीच ट्रायल कर दिया जाएगा ताकि मार्च-अप्रैल में संचालन शुरू किया जा सके। 24 किमी के इस दूसरे कॉरिडोर पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्तूबर 2023 को दिल्ली-मेरठ रैपिड एक्स के पहले कॉरिडोर दुहाई से साहिबाबाद के बीच का शुभारंभ किया था। तब से इस 17 किलोमीटर के कॉरिडोर पर लोग यात्रा कर रहे हैं। अब एनसीआरटीसी का फोकस मेरठ की ओर है। दुहाई से मेरठ साउथ के बीच करीब 24 किलोमीटर के इस दूसरे कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है। एनसीआरटीसी ने इस कॉरिडोर का मार्च-2024 का लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि लोकसभा चुनाव तक संचालन प्रारंभ किया जा सके।
दुहाई से मेरठ साउथ तक अब निर्माण कार्य लगभग समाप्ति पर है। अब ट्रैक और विद्युतीकरण, ओएचई का काम चल रहा है। दुहाई से लेकर मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ साउथ तक हाईवे के बीच रैपिड के पिलर और उसमें लग रहे ट्रैक और विद्युतीकरण कार्य भी अब साफ-साफ दिखाई देने लगा है। एनसीआरटीसी का दावा है जैसे ही निर्माण की सारी तैयारी पूर्ण होगी ट्रायल प्रारंभ कर दिया जाएगा।
90 प्रतिशत हो चुका निर्माण (Rapid X)
एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार रैपिड एक्स का निर्माण कार्य मेरठ साउथ के बीच करीब 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष बचा 10 प्रतिशत कार्य को फाइनल टच दिया जा रहा है। ट्रैक का काम 70 से 75 प्रतिशत तक हो चुका है। उसके साथ ही विद्युतीकरण, ओएचई का कार्य 50-60 प्रतिशत हो चुका है। इस तरह तीन चरण में इस कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर-जनवरी तक कार्य पूर्ण कर ट्रायल की तैयारी की जा रही है।
82 किलोमीटर का है रैपिडएक्स (Rapid X)
दिल्ली में सराय काले से मेरठ में मोदीपुरम तक कुल 82 किलोमीटर का रैपिड एक्स है। 17 किलोमीटर में संचालन प्रारंभ हो चुका है। अगले 24 किमी में मार्च-अप्रैल तक संचालन की तैयारी है। इस तरह यह कुल 41 किलोमीटर का संचालन हो जाएगा। उसके बाद दिल्ली और मेरठ में 41 किलोमीटर का संचालन शेष रहेगा, जो दिसंबर-2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
सवा दो लाख लोग अब तक कर चुके रैपिड एक्स से सफर (Rapid X)
20 अक्तूबर को उद्घाटन के बाद 21 अक्तूबर से दुहाई से साहिबाबाद, साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर में अब तक करीब सवा दो लाख यात्री सफर कर चुके हैं। औसत करीब दस हजार यात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं। वहीं छुट्टी के दिनों में यह औसत आठ से 10 हजार यात्रियों का है।