Wednesday, October 16, 2024

Good News For You दीपावली से पहले हवाई सफर पर अपने घर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर, घरेलू उड़ानों पर कम हुआ किराया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Good News For You यदि आप हवाई जहाज से अपने घर जाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस दीपावली पर खास कर यह ज्यादातर हवाई जहाज से ही यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली के पहले हवाई यात्रा का किराया कम कर दिया गया है।

दीपावली के आसपास कई घरेलू उड़ानों पर पिछले साल की अपेक्षा इस साल 20 से 25 फीसदी की कमी आई है। टिकट बुकिंग एप्लीकेशन इक्सिगो के विश्लेषण से पता चला है कि घरेलू उड़ानों पर औसत हवाई किराए में 20-25 फीसदी की कमी आई है।

30 दिनों की एडवांस बुकिंग (Good News For You)

किराए की यह दर 30 दिनों की एडवांस बुकिंग डेट के आधार पर एक तरफ के औसत किराए के लिए है। विश्लेषण में 2023 के लिए समय अवधि 10-16 नवंबर है, जबकि इस साल यह 28 अक्टूबर-तीन नवंबर है। इस साल बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान के लिए औसत हवाई किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जो पिछले साल 10,195 रुपये था।

चेन्नई-कोलकाता रूट पर दाम (Good News For You)

इसी तरह चेन्नई-कोलकाता रूट पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 प्रतिशत घटकर 5,604 रुपये रह गई है। मुंबई-दिल्ली उड़ान के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये रह गया है। इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर रूट पर टिकट की कीमतों में 34 प्रतिशत की कमी आई है और यह 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये रह गई है।

सालाना आधार पर गिरावट (Good News For You)

दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट पर यह गिरावट 32 प्रतिशत है। पीटीआई के अनुसार इक्सिगो समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक बाजपेयी ने बताया है कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था। उन्होंने बताया इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की सालाना आधार पर गिरावट आई है।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!