Khabarwala24News : Goofy Paintal बेहद दुखद खबर आ रही है. ‘महाभारत’ सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज कलाकार गूफी पेंटल अब नहीं रहे। लंबी बीमारी के बाद गूफी पेंटल ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से टीवी और सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
78 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
एक्टर गूफी पेंटल लंबे समय से बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनकी तबीयत कई दिनों से नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टर्स ने उनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी। सोमवार सुबह मुंबई के अस्पताल में 78 की उम्र में गूफी पेंटल ने आखिरी सांस ली और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए। जानकारी के मुताबिक, एक्टर का अंतिम संस्कार आज दोपहर अंधेरी में होगा।
सेना छोड़कर क्यों एक्टर बने गूफी पेंटल?
गुफी पेंटल को लोग टीवी शो ‘महाभारत’ के शकुनी मामा के तौर पर जानते हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी। आपको बता दें कि गूफी पेंटल एक्टर बनने से पहले सेना में थे। पर उनके भाई अमरजीत पेंटल पहले से ही बॉलीवुड का हिस्सा थे। ऐसे में भाई को देखकर गूफी पेंटल भी मुंबई आ गए और एक्टर के तौर पर अपनी शानदार पहचान बनाई।
कई टीवी शोज में किया काम
गूफी पेंटल ने ‘महाभारत’ समेत कई टीवी शोज में काम किया था. ‘अकबर बीरबल’, ‘सीआईडी’ और ‘राधा कृष्णा’ जैसे तमाम शोज में वो नजर आए. लेकिन, गूफी को असली पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ से मिली. ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का रोल निभाकर वो घर-घर में मशहूर हो गए थे। आज भी लोग उन्हें शकुनी मामा के नाम से जानते हैं। उनका किरदार ही उनकी पहचान बन गई थी।
कई फिल्मों में भी किया शानदार अभिनय
फिल्मों की बात करें तो गूफी पेंटल ने ‘दावा’, ‘सुहाग’, ‘देश परदेस’ और ‘घूम’ जैसी मूवीज में अपने शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था। गूफी पेंटल ने टीवी और फिल्मों में काम करने के अलावा कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। उनका आखिरी शो स्टार प्लस पर जय कन्हैया लाल की था