Monday, April 28, 2025

Google Most Searched Movies स्त्री 2 ने सबको पछाड़ा, गूगल पर सबसे ज्यादा हुई सर्च, खत्म होने वाला है साल 2024, वेब सीरीज में हीरामंडी ने मारी बाजी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Google Most Searched Movies गूगल ने साल 2024 खत्म होने से पहले अपनी लिस्ट जारी की हैं। लिस्ट है सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म और इस लिस्ट में नंबर 1 पर आई है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2। इस फिल्म ने दूसरी बड़ी फिल्म जैसे भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन 3 को पछाड़ दिया है। पिंकविला रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 837 करोड़ की कमाई की थी।

स्त्री 2 बनी नंबर 1 (Google Most Searched Movies)

स्त्री 2 ने ना सिर्फ दर्शकों को थिएटर्स तक बुलाया बल्कि गूगल पर भी लोगों को फिल्म के बारे में सर्च करने पर मजबूर किया। हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का यह दूसरा पार्ट था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इसमे इन दोनों के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी भी थे।

कल्कि 2898 एडी (Google Most Searched Movies)

लिस्ट में दूसरी फिल्म कल्कि 2898 एडी है जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। तीसरे नंबर पर विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल है। बता दें कि यह फिल्म जब थिएटर में रिलीज हुई तब तो छाई ही लेकिन ओटीटी पर इस फिल्म को बहुत ज्यादा प्यार मिला। चौथे नंबर पर लापता लेडीज, 5वें नंबर पर हनु मैन। इसके बाद महाराजा, मंजुमेल बॉयज, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, सालार और 10वें नंबर पर आवेशम है।

टॉप शोज की लिस्ट (Google Most Searched Movies)

वहीं टॉप ट्रेंडिंग शो के सर्च लिस्ट में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी नंबर 1 पर है। दूसरे नंबर पर मिर्जापुर, तीसरे पर लास्ट ऑफ अस, चौथे पर बिग बॉस 17 और 5वें नंबर पर पंचायत। इसके बाद क्वीन ऑफ टियर्स, मैरी माय हसबेंड, कोटा फैक्ट्री, बिग बॉस 18 और 10वें नंबर पर 3 बॉडी प्रॉब्लम है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles