Monday, January 27, 2025

Google New Pixel Phone सूरज के भी कर सकेंगे दीदार, लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा गूगल का नया पिक्सल फोन, कैमरा होगा इतना जानदार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Google New Pixel Phone गूगल पिक्सल के लगातार बढ़ रहे क्रेज के कारण यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। गूगल ने अपने Pixel 10a और Pixel 11 सीरीज पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। यह पूरी तरीके से आईफोन को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी कड़ी में इसमें शानदार फीचर्स होने के अनुमान है। ऐसा बताया जा रहा है कि गूगल की नई सीरीज पूरी तरीके से AI से लैस होगी। ऐसे में आइए जानते है कि आखिर इनमें क्या-क्या नए फीचर्स होंगे साथ ही हम इसके प्राइस पर भी नजर डालेंगे।

इंतजार होने वाला है अब खत्म (Google New Pixel Phone)

गुगल के फोन्स को पसंद करने वालें का इंतजार अब खत्म होने वाला है। Pixel 9a और Pixel 10 पर कंपनी ने अगली जनरेशन पर काम करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने Pixel 11 सीरीज के कोडनेम भी पब्लिक कर दिए हैं। कंपनी ने इसका नाम भालू रखा है। आपको बता दें कि कंपनी हर बार कोड नाम को किसा जानवर के नाम पर रखती है। कंपनी Pixel 9a और Pixel 10 सीरीज के डिवाइस को इस साल लॉन्च कर देगी।

यह कीमत रहने की उम्मीद है (Google New Pixel Phone)

गूगल Pixel 9a को मार्च तक लॉन्च कर सकती है। इस फोन में पुराना मॉडम मिलेगा लेकिन इसके साथ नया Tensor G4 प्रोसेसर मिल सकता है। बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 43,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। ये तो बात रही Pixel 9a की अब बात करते है Pixel 10 सीरीज की। कंपनी इसे साल के अंत तक बाजार में पेश कर सकता है। इस स्मार्टफोन में भी Tensor G5 देखने को मिल सकता है।

Pixel 10e का यह है अपडेट (Google New Pixel Phone)

कीमत पर नजर डाले तो इसकी कीमत Pixel 9 सीरीज के समान रहने की उम्मीद है। गूगल Pixel 10e को साल 2026 में लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने अभी इसपर काम करना शुरू ही किया है। कंपनी इसमें Tensor G4 या Tensor G5 इंस्टॉल कर सकती है। ज्यादातर उम्मीद है कि कंपनी इसमें Tensor G5 इंस्टॉल करेगी। ऐसा इसलिए अगर कंपनी ने इसमें Tensor G4 इंस्टॉल करती है तो इसके फीचर्स सीमित हो सकते हैं।

Pixel 11 सीरीज में फीचर्स (Google New Pixel Phone)

गूगल की पिक्सल 11 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इसमें पिक्सल 11, पिक्सल 11 प्रो, पिक्सल 11 प्रो एक्सएल और पिक्सल 11 प्रो फोल्ड शामिल होंगे। इस सीरीज में कई नए और शानदार फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। वीडियो जनरेटिव एमएल फीचर यूजर्स को एआई के सहारे अपने वीडियो को बेहतर तरीके से एडिट करने में मदद करेंगे। स्पीक-टू-ट्वीक, स्केच-टू-इमेज और मैजिक मिरर जैसे फीचर्स, जो यूजर्स को अपने फोटो और वीडियो को और भी शानदार बनाने में मदद करेंगे। कैमरा में बड़े अपग्रेड से यूजर्स को और भी बेहतर फोटो और वीडियो लेने में मदद मिलेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles