Khabarwala 24 News New Delhi : Google Pixel 8a आखिरकार भारत में Google ने अपने नए नवेले Google Pixel 8a स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट Pixel 8 लाइनअप में एक किफायती ऑप्शन के तौर पर आया है। ध्यान दें कि यह लॉन्च गूगल के अपकमिंग I/O इवेंट से पहले ही हो गया है जो अगले हफ्ते आयोजित होने वाला है।
Google Pixel 8a: Specifications (Google Pixel 8a )
Pixel 8a हैंडसेट एक 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन गूगल टेन्सर G3 चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए Pixel 8a में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP मेन लेंस और 13 अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर 13MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है। इसके अलावा डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें एक 4492 mAh बैटरी दी गई है।
Google Pixel 8a AI features (Google Pixel 8a )
Tensor G3 से लैस यह स्मार्टफोन AI से लैस फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स के साथ आता है जिनमें बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर और ऑडियो मैजिक इरेज़र शामिल है। यह हैंडसेट 8x तक के सुपर रेस ज़ूम और मैजिक इरेज़र, नाइट साइट और फ़ोटो अनब्लर जैसे जैसे फीचर्स के साथ भी आता है।इसके अलावा Pixel 8a में Gemini भी आ गया है। यह बिल्ट-इन AI असिस्टेंट आपको टाइप करने, बात करने और हर तरह की इमेजेस ऐड करने की अनुमति देता है
Pixel 8a के चार कलर ऑप्शंस (Google Pixel 8a )
चाहे आपको तूफ़ानी आइडिया चाहिए हों, कोई थैंक यू नोट लिखना हो या फिर आपको अपनी अगली छुट्टियों की योजना बनानी हो, इससे आप सबकुछ कर सकते हैं।डिवाइस के अन्य फीचर्स में सर्कल टू सर्च, AI से लैस पिक्सल कॉल असिस्ट फीचर्स, ऑडियो इमोजी और अन्य शामिल हैं। Pixel 8a को चार कलर ऑप्शंस: Aloe, Bay, Obsidian और Porcelain में लॉन्च किया गया है।
Pixel 8a Price, Availability (Google Pixel 8a )
गूगल पिक्सल 8ए का 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 52,999 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरी ओर 8GB + 256GB वेरिएंट 59,999 रुपए की कीमत में आया है। यह हैंडसेट वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 14 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आप इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बुक कर सकते हैं।
बुकिंग की क्या है स्थिति
गूगल पिक्सल 8ए की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ उतारे गए इस पिक्सल फोन की बिक्री अगले हफ्ते 14 मई सुबह 6.30 बजे से ग्राहकों के लिए शुरू होगी। अगर आप भी इस पिक्सल फोन के लिए प्री-बुकिंग करना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।