Tuesday, February 4, 2025

Google Pixel 9 Pro Fold गूगल का पहला फोल्डेबल और दो डिस्प्ले वाला फोन, कैमरा और फीचर्स देख मचा बवाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Google Pixel 9 Pro Fold यदि आप गूगल के ग्राहक हैं और आप खुद के लिए कोई बढ़िया सा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ दिन रुक जाना चाहिए। गूगल एक नया फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 13 अगस्त को होने वाले इवेंट में गूगल अपने नए फोन को लॉन्च करने वाला है। भारतीय मार्केट में गूगल का पहला फोल्डेबल फोन होगा। इस फोन को भारत में अगले महीने 14 अगस्त को पेश किया जायेगा। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

कटआउट के साथ जबरदस्त डिजाइन (Google Pixel 9 Pro Fold)

गूगल के स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है। आपको मार्केट में गूगल के नए-नए फीचर्स वाले फोन देखने को मिल जायेंगे। गूगल ने खुद कंफर्म कर दिया है कि इवेंट में Google Pixel 9 Pro Fold से पर्दा हटा दिया जायेगा। ऑफिशियल टीजर में जैसा की दिखाया गया है। फोन के बैक पैनल पर डुअल-पिल-शेप्ड कैमरा कटआउट के साथ एक जबरदस्त डिजाइन देखने को मिल रहा है। अंदर की स्क्रीन पर मिलने वाले कैमरे का खुलासा नहीं किया गया है। अफवाहें हैं कि फोन में स्क्रीन के लेफ्ट साइड में एक पंच-होल कैमरा कटआउट दिया जा सकता है।

Google Pixel 9 Pro Fold खासियत (Google Pixel 9 Pro Fold)

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX787 प्राइमरी वाइड सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 10.5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अंदर और बाहर दोनों कवर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। फिलहाल फ़ोन के फीचर्स को लेकर अधिक जानकारी नहीं है। गूगल स्टोर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, Pixel 9 सीरीज को भारत में 14 अगस्त को पेश किया जायेगा, जो अमेरिका और ग्लोबल लॉन्च के ठीक एक दिन बाद है।

Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत (Google Pixel 9 Pro Fold)

गूगल इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा – “पुराने को बाहर करो, फोल्ड को अंदर लाओ। Google Pixel 9 Pro Fold पहली बार भारत में आ रहा। भारतीय मार्केट में Google Pixel 9 Pro Fold लॉन्च होने के बाद सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6, वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो और वनप्लस फोल्ड से पंगा ले सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोल्डेबल डिवाइस मॉडल के 256GB की कीमत यूरो 1,899 (लगभग 1,68,900 रुपये) और 512GB मॉडल की कीमत यूरो 2,029 (लगभग 1,80,500 रुपये) होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles