Khabarwala 24 News New Delhi : Google Short Video Filter अपने एंड्रॉयड सर्च ऐप के लिए Google एक नए शॉर्ट वीडियो फिल्टर पर काम कर रहा है। इस फिल्टर की मदद से Meta के Instagram और TikTok जैसे कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शॉर्ट वीडियो को दिखाने की उम्मीद है। साथ ही इस नए शॉर्ट वीडियो फीचर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध शॉर्ट-फॉर्म वीडियो की विजीबिलिटी के और अधिक बढ़ने की भी संभावना है। Short Video Filter को सर्च रिजल्ट स्पेस के ऊपर इमेज फिल्टर के पास रखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि Google के इस नए फीचर के आने से इंटरनेट पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध सभी शॉर्ट वीडियो कंटेट को इकट्ठा किया जा सकेगा। गूगल के इस शॉर्ट वीडियो फिल्टर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर | Google Short Video Filter
गूगल के इस नए फीचर की जानकारी AssembleDebug नाम के एक टिप्सर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। AssembleDebug का कहना है कि उन्होंने इस नए फीचर को सबसे पहले लेटेस्ट गूगल सर्च ऐप में देखा था। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑप्शन पहले लिमिटेड अकाउंट्स के लिए विजिबल था।
Youtube Shorts, Instagram और TikTok | Google Short Video Filter
वहीं इस ऑप्शन के एक बार चुने जाने पर Short Video Filter ने पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन और दो-कॉलम लेआउट में मटैरियल को विजिबल किया था। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वीडियो Youtube Shorts, Instagram और TikTok जैसे कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दिखाए गए थे।
अपने स्टार्टिंग टेस्टिंग फेज स्टेज से गुजर रहा है | Google Short Video Filter
इस फिल्टर ने सर्च क्वेरी में Reels, Shorts और TikTok जैसे कीवर्ड को जोड़ने की जरूरत को भी खत्म कर दिया है। रिपोर्ट यह बताती है कि शॉर्ट वीडियो फिल्टर अभी भी अपने स्टार्टिंग टेस्टिंग फेज स्टेज से गुजर रहा है।
गूगल सर्च बतौर फिल्टर जोड़ा जाएगा या नहीं | Google Short Video Filter
साथ ही इस बात की भी किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है कि इस नए ऑप्शन को परमानेंट गूगल सर्च फिल्टर के रूप में जोड़ा जाएगा या नहीं। बता दें कि Google 2020 से लगातार Instagram और TikTok से वीडियो कंटेट को कलेक्ट करने के लिए एक कैरोसेल की टेस्टिंग कर रहा है।
शॉर्ट वीडियो को और आसानी से होंगे उपलब्ध | Google Short Video Filter
कंपनी का कहना है कि उसने 2021 से Instagram और TikTok की वीडियो की इंडेक्सिंग करना भी शुरू कर दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि अगर Google द्वारा इस फिल्टर को अपने सर्च प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाता है, तो यह यूजर्स के लिए शॉर्ट वीडियो को और आसानी से उपलब्ध करा सकेगा।