Gorakhpur News Khabarwala 24 News Gorakhpur : सत्कार योग एडवोकेट सरदार हरजिंदर सिंह धामी प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के निर्देशानुसार एवं सत्कार योग सरदार बलविंदर सिंह कहालवा सचिव धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर साहिब के योग प्रबंध और उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ की देख रेख मे उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर के एतिहासिक गुरुद्वारा,गुरुद्वारा भगत कबीर जी मगहर में संत महापुरुष कार सेवा भूरी वालो के द्वारा लंगर हाल,सराय आदि की कार सेवा प्रारंभ की गई।
इस मौके पर प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़सरदार ब्रजपाल सिंह , सरदार गुरप्रीत सिंह , सरदार अंग्रेज़ सिंह, सरदार सतबीर सिंह,सरदार गुरप्रीत सिंह,बीबी राना परमजीत कौर एडमिनिस्टेटर गुरुद्वारा भगत कबीर जी मगहर ,सरदार हरमीत सिंह निगरान इंचार्ज, भाई इंदरजीत सिंह समेत समूह स्टाफ गुरुद्वारा साहिब एवं काफी गिनती में संगत मौजूद रहीं।