Gorakhpur News Khabarwala 24 News Gorakhpur: यूपी के जनपद गोरखपुर में नौकरी के बहाने अपहरण करके बरेली ले जाई जा रही युवती के शोर मचाने पर लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। कार सवारों को पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के परिजन को सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवती का सौदा उसकी सहेली ने 63 हजार रुपये में किया था। पकड़े गए आरोपी बरेली के रहने वाले हैं।
क्या है पूरा मामला (Gorakhpur News)
पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी मां का पिता के साथ विवाद चल रहा है। वह मां और छोटी बहन के साथ किराये के मकान में रहती है। एक दुकान पर काम करती है। फिलहाल उसे नए रोजगार की तलाश थी। युवती ने बताया कि उसकी एक युवती से उसकी जान-पहचान है। युवती ने ही उससे कहा था कि वह उसे कहीं अच्छी नौकरी दिलवा देगी। मंगलवार की सुबह नौकरी दिलाने की बात कहकर आरोपी युवती ने उसे बुलाया। वहां से उसे एक कार में बैठा दी। बोली कि कार में बैठे चारों लोग उसके परिचित हैं। तुम्हें छोड़ देंगे वहां से घर चली जाना।
पीड़िता ने बताया कि उसकी बातों पर भरोसा कर वह कार में बैठ गई। कार असुरन पहुंची तब भी चालक ने रफ्तार धीमी नहीं की। युवती ने शोर मचाने का प्रयास किया तो कार सवारों ने उसे धमकाकर चुप करा दिया। इसके बाद कार बेतियाहाता पहुंची तो वहां युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद से कार को रोक लिया।
बरेली ले जा रहे थे आरोपी (Gorakhpur News)
पुलिस का कहना है कि युवती को कार से ले जा रहे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।