Gorakhpur News Khabarwala24News Gorakhpur : रेलवे स्टेशन देर से पहुंचने, जाम में फंसने पर ट्रेन छूट जाना तो आम है लेकिन समय पर पहुंचने के बाद भी ट्रेन छूट जाना हैरान करने वाला है। गोरखपुर जंक्शन पर दो युवकों की ट्रेन रील बनाने के चक्कर में छूट गई। युवक रील बनाने में इस कदर व्यक्त हुए कि कोच के पास ही खड़े हॉर्न नहीं सुन सके और ट्रेन रवाना हो गई।
आपको बता दें कि रविवार को दोपहर डेढ़ बजे नौतनवा से दुर्ग जाने वाली दुर्ग एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 5 पर आकर खड़ी हुई। ट्रेन आने के बाद सबसे पीछे सेकेंड एसी कोच के सामने दो युवक बैग लिए खड़े थे। काफी देर बात करते रहे और ट्रेन छूटने के कुछ ही सेकेंड पहले रील बनाने लगे। एक युवक पीछे की तरफ से आ रहा था और दूसरा ट्रेन के साथ ही उसका वीडियो बना रहा था। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी। युवकों ने बैग ट्रेन में रखने के बजाय बाहर बेंच पर रखा था। वे बैग उठाकर दौड़े लेकिन तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी। दुर्ग जाने के लिए निकले दोनों युवकों की ट्रेन छूट गई और वह हाथ मलते रह गए।
रील बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
रेलवे अफसरों का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर खासकर जब ट्रेन का मूवमेंट हो तो रील बनाना या दौड़कर वीडियो बनाना गलत है। इसको लेकर सख्ती बढ़ाई जाएगी। सभी आरपीएफ पोस्ट को बताया गया है कि अगर प्लेटफॉर्म पर कोई ऐसा करता दिखता है तो उसे समझाएं और चालान भी करें ताकि दोबारा ऐसा न हो। ये संरक्षा से जुड़ा मामला है। अक्सर लोग मनोरंजन के चक्कर में ऐसा करते हैं, ये करना संरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।