Khabarwala 24 News New Delhi Govinda Life Story 90 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती थीं। उस दौर में हर फिल्म मेकर्स का सपना होता था कि वह गोविंदा को कास्ट करे। गोविंदा बहुत धार्मिक रहे हैं। गोविंदा जब 25 साल के थे, तब उनकी शादी सुनीता से हुई थी।
भगवान में गहरी आस्था रखने वाले गोविंदा की पत्नी सुनीता ने क्रिश्चन धर्म अपना रखा था लेकिन दोनों ने धर्म की दीवार लांघ कर शादी रचाई। कोई भी हिरोइन हो हर किसी के साथ उनकी जोड़ी फिट बैठती थी, लेकिन एक समय बाद वह धीरे-धीरे फिल्मों से गायब होने लगे और यहां शुरू हुआ उनका डाउनफॉल। आखिर ऐसा क्या हुआ कि गोविंदा फिल्मों में नजर आना बंद हो गए? इसके पीछे का कारण फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने बताया।
एक्टिंग, स्टाइल और डांस मूव्स से दीवाना बनाया (Govinda Life Story 90)
अपनी मां के प्रति उनका प्यार भी जगजाहिर रहा था कि वह मां से पूछे बिना कोई काम नहीं करते थे। गोविंदा की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग थी और ज्यादातर लड़कियां. अपने इंटरव्यू में भी वह अक्सर अपनी भक्ति का जिक्र किया करते थे लेकिन अभिनेता ने शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था। अपने करियर को ध्यान में रखते हुए गोविंदा ने चार साल तक लोगों से अपनी शादी की बात छिपाकर रखी थी। उनकी एक्टिंग, स्टाइल और डांस मूव्स ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया था।
गोविंदा की पत्नी ने ईसाई धर्म अपनाने की बात कबूली (Govinda Life Story 90)
हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने पॉडकास्ट पर ईसाई धर्म अपनाने की बात कबूली थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने शराब पीने के लिए ईसाई धर्म को अपनाया। उन्होंने कहा कि उनका जन्म बांद्रा में हुआ और वो बचपन से ही वहीं पली-बढ़ी। क्रिश्चियन माहौल में रहीं। पढ़ाई भी ईसाई स्कूल में हुई है। जिसकी वजह से उनके ज्यादातर दोस्त ईसाई ही थे। ईसाई धर्म में वाइन को यीशु का ब्लड माना जाता है। इसकी वजह से बचपन में ही ईसाई धर्म अपना लिया था।
काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर गोविंदा (Govinda Life Story 90)
गोविंदा उन टॉप एक्टर्स में से एक रहे हैं, जो एक साथ कई फिल्मों में काम किया करते थे। वह एक दिन में अलग-अलग शिफ्ट में फिल्मों की शूटिंग किया करते थे। इस बात का खुलासा खुद निहलानी ने किया था। वह सेट पर देर से आते थे तो झूठ बोलते थे।
निहलानी ने बताया कि उन्होंने गोविंदा से कहा था कि ऐसा करना उनके करियर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और ऐसा हुआ भी है। बता दें कि अब काफी समय से गोविंदा एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। एक वक्त के बाद उनका चार्म खत्म होने लगा था। उन्होंने बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्मों में काम किया और देखते ही देखते ही वह एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गए।