Khabarwala 24 News New Delhi : Govinda Upcoming Films गोविंदा अपने दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और डांसिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीता है। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। बीते कई दिनों से वो ‘भागम भाग 2’ को लेकर चर्चा में हैं ।
यूं तो गोविंदा लंबे समय से वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं पर बीते दिनों उनके पैर में गोली लगी थी, तो वो सुर्खियां बटोरने लगे। अब गोविंदा ने तुरंत इसका फायदा उठा लिया वो जब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे तो वहां फिल्मों का अनाउंसमेंट किया पर यह फिल्में उतनी हाइलाइट नहीं हो पाई, तो अब वो काम हम आपके लिए कर रहे हैं। दरअसल गोविंदा पिछले 5 साल से बड़े पर्दे से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2019 में आई थी, जो थी- ‘रंगीला राजा’।
गोविंदा की 3 अपकमिंग फिल्में कौन सी? (Govinda Upcoming Films)
गोविंदा ने जिन तीन फिल्मों का ऐलान किया है। उसमें पहली होगी- ‘बाएं हाथ का खेल’. दूसरी- ‘पिंकी डार्लिंग, और वो डार्लिंग मैं हूं, पिंकी’ और तीसरी है- ‘लेन देन : इट्स ऑल अबाउट बिजनेस’ यूं तो जितने लंबे इनके टाइटल हैं, फैन्स को भी ऐसी उम्मीद होगी कि इतने ही दिनों तक थिएटर्स में ये चल भी पाए।
रिलीज डेट के बारे में कुछ भी पता नहीं (Govinda Upcoming Films)
इन फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में अबतक कुछ भी पता नहीं लग पाया है पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से जो पहली वाली फिल्म है वो साल 2025 में रिलीज हो जाएगी. जल्द गोविंदा रिलीज डेट भी बता देंगे। कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि ‘चीची’ कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
फिल्म पर फंसा है पेंच, क्या बनेगी बात? (Govinda Upcoming Films)
बीते दिनों ‘भागम भाग 2’ को लेकर बातचीत करते हुए गोविंदा ने बहुत कुछ बता दिया था। जहां सबसे पहले वो कहते दिखे कि ‘पार्टनर 2’ में वो नजर नहीं आने वाले हैं। दरअसल इस फिल्म को लेकर ऐसी चर्चा थी कि वो ‘पार्टनर 2’ दिखेंगे, पर खुद सच्चाई बताई।
‘भागम भाग 2’ पर अप्रोच नहीं किया (Govinda Upcoming Films)
वहीं जब ‘भागम भाग 2’ को लेकर बात हुई, तो गोविंदा बोले अबतक अप्रोच नहीं किया गया है लेकिन अगर अप्रोच किया जाता है, तो वो वापसी कर सकते हैं पर यह सारी बातें कुछ जरूरी एलिमेंट्स पर निर्भर करेंगी। दरअसल उन्होंने वापसी करने की शर्त रखी थी।
पुरानी कास्ट के साथ ही आगे बढ़ रहे (Govinda Upcoming Films)
वो स्क्रिप्ट, कैरेक्टर, डायरेक्शन पर फोकस करते हुए ही फिल्म को फाइनल करेंगे। यानी गोविंदा के खाते में 4 फिल्में तो मानकर चलिए क्योंकि मेकर्स भी पुरानी कास्ट के साथ ही आगे बढ़ रहे हैं ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्षय कुमार का नाम सामने आया था। देखना होगा कि वो सनी देओल जैसी वापसी कर पाते हैं या नहीं।