Khabarwala 24 News New Delhi : Gram Rojgar Sevak Vacancy ग्राम रोजगार सेवक वैकेंसी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिन लोगों को इस भर्ती का इंतजार था वे अब अपना आवेदन दे सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत ऐसे युवा जो 12वीं पास कर चुके हैं वे अपना एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम डेट तक जमा कर सकते हैं।
ग्राम रोजगार सेवक वैकेंसी के लिए सभी उम्मीदवारों से ऑफलाइन मोड में अप्लाई करने के लिए कहा गया है इसलिए आपको अपना आवेदन जमा करने से पूर्व इस वैकेंसी की हर जानकारी ध्यान से जान लेनी चाहिए।
ग्राम रोजगार सेवक वैकेंसी को अच्छा मौका (Gram Rojgar Sevak Vacancy)
जो युवा 12वीं पास कर चुके हैं इनके लिए एक अच्छा मौका है ग्राम रोजगार सेवक वैकेंसी के तहत आवेदन देने का। बताते चलें कि सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑफलाइन मोड में ही जमा करना होगा। आवेदन फार्म 9 अक्टूबर से जमा होने आरंभ हो गए हैं और इसके लिए अंतिम डेट 7 नवंबर रखी गई है।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती का आवेदन शुल्क (Gram Rojgar Sevak Vacancy)
अगर ग्राम रोजगार सेवक वैकेंसी के लिए अपना आवेदन फार्म जमा करना है तो आपको फीस की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इसके लिए बिल्कुल निःशुल्क आवेदन फार्म जमा करना होगा। इस तरह से ग्राम रोजगार सेवक भर्ती के आवेदन फार्म को भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती के लिए आयु सीमा (Gram Rojgar Sevak Vacancy)
ग्राम रोजगार वैकेंसी के लिए जरूरी है कि व्यक्ति की उम्र न्यूनतम 18 साल तक अवश्य होनी चाहिए। जबकि इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 40 साल तक निर्धारित की हुई है। सारे आवेदन देने वाले उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 अक्टूबर से होगी। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में कुछ सालों की छूट भी मिलेगी।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती की शैक्षणिक योग्यता (Gram Rojgar Sevak Vacancy)
ग्राम रोजगार सेवक वैकेंसी के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अथवा बोर्ड से 12वीं कक्षा पास कर ली होनी चाहिए। शिक्षा से संबंधित अगर आपको और ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है तो आप ग्राम रोजगार सेवक वैकेंसी के नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया (Gram Rojgar Sevak Vacancy)
ग्राम रोजगार सेवक वैकेंसी के लिए आपको कोई भी परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी लेकिन हम आपको बता दें कि योग्य अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं कक्षा के प्राप्त अंकों के अनुसार होगा। यदि आपने 12वीं कक्षा में अच्छे मार्क्स लिए हैं तो ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि आपको यह नौकरी मिल जाए।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती का आवेदन करें (Gram Rojgar Sevak Vacancy)
सबसे पहले आपको ग्राम रोजगार सेवक वैकेंसी के आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके इसे पढ़ना होगा। अब आपको इसमें इस भर्ती का एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा, आपको इसका प्रिंट आउट निकालना है। अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी को ठीक से भर लेना है। फिर आगे आपको सभी मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपने आवेदन पत्र के साथ सही से अटैच कर देने हैं।