Saturday, July 6, 2024

Grape Restrictions: ग्रैप की पाबंदियां हुई लागू, अफसर अलर्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Grape Restrictions Khabarwala 24 News Hapur: मौसम में बदलाव के साथ वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। सुबह और रात में हल्की ठंड के साथ धुंध का असर दिखना शुरू हो गया है। पिछले दस दिनों में एक्यूआई का स्तर 135 अंक बढ़ गया है। हालांकि प्रदूषण न बढ़े, इसके लिए प्रदूषण विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्रैप की पाबंदियां लागू कर दी है। इसको लेकर अफसर अलर्ट हो गए हैं। लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

लागू की गई ग्रैप की पाबंदियां

हापुड़ समेत एनसीआर क्षेत्र में एक अक्टूबर यानि आज से ग्रैप की पाबंदियां लागू कर दी गईं हैं। कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण वातावरण खुशनुमा बना हुआ है। प्रदूषण के स्तर की बात करें तो वर्तमान में स्थिति में सुधार था और पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार इसकी स्थिति काफी सही रही है। पिछले एक महीने में एक्यूआई 100 से नीचे ही रहा है। लेकिन दस दिन से सुबह शाम की ठंड बढ़ने के कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है, जो आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ेगा।

नियमों का करना होगा सख्ती से पालन

एक अक्टूबर यानी आज से क्यूआई ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के नियमों के तहत कार्रवाई होगी। एनजीटी के अन्य नियमों का भी भी सख़्ती से पालन कराया जाएगा। इसके तहत खुले में कूड़ा जलाने पर नगर पालिका 25000 तक का जुर्माना लगा सकती है। इसके साथ ही खुले में बिल्डिंग मैटेरियल डालने और धूल उड़ाने पर भी कार्रवाई होगी।

क्या क्या रहेंगी पाबंदियां

नियमों को सख़्ती से लागू किया जाएगा। हर दिन सड़कों की सफाई होगी। जबकि हर दूसरे दिन पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। होटल या रेस्टोरेंट में कोयल या तंदूर का इस्तेमाल नहीं होगा। कंस्ट्रक्शन से निकलने वाली धूल और मलबे के प्रबंधन को लेकर निर्देश लागू होंगे। खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

Grape Restrictions: ग्रैप की पाबंदियां हुई लागू, अफसर अलर्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी Grape Restrictions: ग्रैप की पाबंदियां हुई लागू, अफसर अलर्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी Grape Restrictions: ग्रैप की पाबंदियां हुई लागू, अफसर अलर्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी Grape Restrictions: ग्रैप की पाबंदियां हुई लागू, अफसर अलर्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी Grape Restrictions: ग्रैप की पाबंदियां हुई लागू, अफसर अलर्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी Grape Restrictions: ग्रैप की पाबंदियां हुई लागू, अफसर अलर्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी Grape Restrictions: ग्रैप की पाबंदियां हुई लागू, अफसर अलर्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी Grape Restrictions: ग्रैप की पाबंदियां हुई लागू, अफसर अलर्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!