Greater Noida Khabarwala24News Greater Noida: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का दरबार आज से ग्रेटर नोएडा में लगेगा। धीरेन्द्र शास्त्री को देखने जा सुनने आने वाले भक्तों के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। धीरे-धीरे दूर दराज से पहुंचने वाले भक्तों पंडाल में आना शुरू हो गए हैं। रविवार को कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था। वहीं एनसीआर के लोग बागेश्वर धाम की कथा स्थल तक विभिन्न मार्गों से पहुंच रहे हैं।
16 जुलाई तक होगा कथा प्रवचन
आयोजक के अनुसार, श्रद्धालु 10 से 16 जुलाई तक बाबा के श्रीमुख से कथा प्रवचन सुनेंगे। इस दौरान 12 जुलाई को दिव्य दरबार और 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा।
लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ एकत्र होने का दावा किया जा रहा है। दिव्य दरबार में भी बड़ी संख्या में लोगों का आगमन हो सकता है। शाम को चार बजे से भागवत कथा का प्रारंभ होगा। सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजकों ने अच्छी खासी तैयारी की है।
कैसे पहुंचे कथा स्थल
नोएडा और दिल्ली में रहने वाले श्रद्धालु दो विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेक्टर-37 से परी चौक ग्रेटर नोएडा के लिए सीधा बस पकड़ सकते हैं। परी चौक से ऑटो पकड़ कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते हैं। वहीं दूसरा विकल्प मेट्रो का है। भक्तों को स्टेशन सेक्टर-52 से जैतपुर मेट्रो डिपो उतरना होगा। वहां से पैदल की दूरी पर ही बागेश्वर धाम का दरबार है।