Monday, December 23, 2024

Greenway 2 New Electric Vehicles ये दो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भारत में हुए लॉन्च, भीड़भाड़ में भी भागेंगे सरपट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Greenway 2 New Electric Vehicles नए दौर की स्वदेशी ईवी कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की दुनिया बदलने की ठान ली है। ग्रीनवे मोबिलिटी के फ्लैगशिप ब्रांड ई-वीआई लॉन्च के तहत दो इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध होंगे – छोटा ओटो और छोटा बुल।

कंपनी के ये प्रोडक्ट वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही तक बाजार में उतरने की उम्मीद है। कंपनी एक अन्य हाई-स्पीड पैसेंजर इलेक्ट्रिक रिक्शा राइडर भी लॉन्च करेगी जो भारत के शहरों और गांवों में स्वच्छ परिवहन का विश्वसनीय, हाई-टेक और किफायती साधन होगा।

भारतीय ग्राहकों के हिसाब से बने हैं (Greenway 2 New Electric Vehicles)

ग्रीनवे मोबिलिटी ने ई-वीआई लॉन्च कर तेजी से कारोबार विस्तार के लिए इस साल के अंत तक पूरे भारत के खास बाजारों में 100 से अधिक डीलरशिप बनाने की योजना रखी है। ब्रांड का बुनियादी लक्ष्य दिसंबर 2025 तक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीडर बनना है। ई-वीआई के प्रोडक्ट डिजाइन और निर्माण में पूरी तरह स्वदेशी हैं और भारतीय सड़कों को ध्यान में रख कर भारतीय ग्राहकों के हिसाब से बने हैं। छोटा ओटो और छोटा बुल की लॉन्च प्राइस 2 लाख रुपये है।

मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन चैनल बनाएंगे (Greenway 2 New Electric Vehicles)

ग्रीनवे मोबिलिटी के फाउंडर सिद्धार्थ पटेल ंने इस लॉन्च पर कहा, ”भारत में वाहनों का सस्टेनेबल होना ही काफी नहीं है। इनका काफी मजबूत और विश्वसनीय होना भी जरूरी है ताकि देश के शहरों और गांवों दोनों जगहों की जरूरतें पूरी हो। इसलिए हम ई-वीआई के माध्यम से भारतीय थ्रीव्हीलर वाहनों के इलैक्ट्रिफिकेशन से एक कदम आगे बढ़ कर रणनीतिक भागीदारों के साथ एक मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन चैनल बनाएंगे। गुणवत्ता और उत्कृष्टता के बल पर प्रगति का नया दौर शुरू करेंगे।”

आईओटी से फ्लीट मैनेजमेंट सुविधा (Greenway 2 New Electric Vehicles)

छोटा ओटो के तीनों पहियों में अलग-अलग सस्पेंशन लगे हैं, जिससे वाहन में स्थिरता और आराम बढ़ता है। सीटों को फोल्ड कर पैसेंजर की जगह माल परिवहन कर सकते हैं। छोटा बुल दरवाजे पर डिलीवरी देने के लिए बना है, चाहे रास्ता कितना भी कठिन हो। यह 400 किलोग्राम का भारी माल परिवहन कर सकता है और इसमें हाइड्रोलिक ब्रेक है। इसमें आईओटी से फ्लीट मैनेजमेंट की सुविधा है इसलिए वाहन को रियल-टाइम में ट्रैक करना और इस तरह कार्य क्षमता बढ़ाना आसान होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles