Saturday, July 6, 2024

ground breaking ceremony ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह कलक्ट्रेट में होगा , 32 उद्यमी होंगे सम्मानित

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur:  ground breaking ceremony  यूपी की राजधानी लखनऊ में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का जनपद में भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में प्रशासन द्वारा एलईडी लगवाने के साथ कलक्ट्रेट में भी व्यवस्था की गई है। जहां 32 उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा। आपको बता दें कि सरकार की मंशा है कि इस कार्यक्रम के जरिये प्रत्येक जिले में उद्योग स्थापित करने की है।

कार्यक्रम का किया जाएगा सीधा प्रसारण (ground breaking ceremony )

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में देश भर के दिग्गज उद्यमी जुट रहे हैं। हापुड़ से भी उद्यमी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे। जबकि स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। वहीं, कलक्ट्रेट परिसर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें करीब 32 उद्यमियों के साथ जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उद्यमियों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह (ground breaking ceremony )

कार्यक्रम को लेकर उद्यमियों में भी उत्साह है। खासकर बड़ी परियोजनाओं को लेकर उद्यमी इस क्षेत्र के लिए अधिक उत्सुक हैं। जिले में कुल 136 इकाइयां स्थापित होनी हैं और कुल 11268 करोड़ के प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की तैयारी है। इनमें दस से अधिक प्रस्ताव ऐसे हैं, जिनका बजट सौ करोड़ से सात सौ करोड़ तक का है। इनमें सबसे अधिक निवेश मून बेवरेज लिमिटेड कर रही है।

इस कंपनी द्वारा साफ्ट ड्रिंक यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा यूरेका बिल्डर दूसरे नंबर का सबसे अधिक निवेश कर रही है। एनएच-9 पर हाउसिंग सोसाइटी विकसित करने के लिए यह कंपनी कुल 510 करोड़ का निवेश जिले में कर रही है। इसके अलावा भी इस कंपनी की अन्य योजनाएं जल्द ही धरातल पर उत्तरेंगी।

यह कंपनियां जनपद में कर रही निवेश (ground breaking ceremony )

नीलम हाईड्रोलिक भी जिले में 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इनके द्वारा मल्टीलेवल सिस्टम का निर्माण किया जाएगा। जीएस ग्रुप कॉलेज द्वारा भी 500 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा शिव शंकर इंडस्ट्रीज 350 करोड़, जेआर वेयरहाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड 300 करोड़, दुग्ध उत्पाद निर्माण की यूनिट गोपाल जी डेयरी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 252 करोड़ की यूनिट लगाई जा रही है।

जबकि पारस डेयरी की पीआरएस फूड लिमिटेड जिले में 250 करोड़ का निवेश करेगी। इसके साथ ही सर्वोकॉन सिस्टम 220 व इंडो वर्ल्ड स्पेस जिले में 170 करोड़ का निवेश करेगी। सभी कंपनियों के संचालकों में जिले के लिए उत्साह नजर आ रहा है। जिला प्रशासन ने भी 19 को होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं सम्मानित होने वाले उद्यमियों को भी निमंत्रण भेज दिया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। जनपद में निवेश के लिए उद्यमी उत्साहित हैं। प्रयास किए जा रहे हैं कि बाकी निवेशकों की बाधाओं को दूर करके उनके उद्योगों को जल्द से जल्द जिले में स्थापित कराया जाए। -शैलेंद्र सिंह, उपायुक्त, उद्योग।

ground breaking ceremony ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह कलक्ट्रेट में होगा , 32 उद्यमी होंगे सम्मानित

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!