Saturday, July 6, 2024

Ground Breaking Ceremony ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम कलेक्ट्रेट ग्राउंड में हुआ सम्पन्न

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Ground Breaking Ceremony ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के अन्तर्गत प्रदेश में 10 लाख करोड़ तथा जनपद मे लगभग 11298 करोड़ की निवेश परियोजनाओ को धरातल पर लाने के क्रम मे जनपद मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सफलता का परिणाम है (Ground Breaking Ceremony)

कार्यक्रम में विधायक सदर विजय पाल आढ़ती ने कहा की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के अवसर पर उद्यमी बंधु ने जिले में निवेश करके रौनक ला दिया है। अत: सभी उद्यमियों का बहुत बहुत आभार है। उन्होंने कहा की देश मे पीएम मोदी और प्रदेश मे सीएम योगी सरकार लगातार काम कर रही है। आज मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है इसके तहत किसान भाई बाजरा, मक्का और अन्य मोटे अनाज का उत्पादन करके अपनी आय को बढ़ा सकते है। उन्होंने कहा की यहां सरकार की विभिन्न योजना विश्वकर्मा योजना, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट्स, लैपटॉप वितरण किया गया जो हमारी सफलता का परिणाम है।

Ground Breaking Ceremony ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम कलेक्ट्रेट ग्राउंड में हुआ सम्पन्न

देश का कायाकल्प हो रहा (Ground Breaking Ceremony)

विधायक धौलाना धर्मेश तोमर ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल मे देश का कायाकल्प हो रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास से उद्यमियों को निवेश के लिए प्रेरित किया। जिससे प्रदेश और जनपद स्तर पर बृहद स्तर पर एमओयू को साइन किया जा रहा है। जिसके क्रम मे धौलाना मे भी निवेश बढ़ रहा है। ये सब देश और प्रदेश नेतृत्व मे आगे बढ़ रहा है।

प्रदेश के विकास में सहयोग और योगदान करें (Ground Breaking Ceremony)

भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 मे आए सभी उद्यमी और किसानों को बधाई और शुभकामनाएं है। पहले की तरह अब उद्यमी बंधु को प्रशासन के अफसरों के चक्कर नही लगाना पड़ता है। जनपद और प्रदेश मे इतना बड़ा निवेश आधारभूत अवसंरचना के स्थापित होने से हो रहा है। उन्होने कहा की सभी उद्यमी अपना उद्योग लगाकर प्रदेश के विकास मे सहयोग और योगदान करें।

उद्यमियों का आभार व्यक्त किया (Ground Breaking Ceremony)

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा की इस कार्यक्रम में लैपटॉप वितरण, ओडीओपी का टूल किट वितरण किया गया। सभी लाभार्थी लैपटॉप का सही उपयोग करे साथ की ओडीओपी के लाभार्थी प्राप्त उपकरण से स्वरोजगार करके देश के विकास मे योगदान करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगो से मिलेट्स को अपने दैनिक जीवन मे उपयोग करने का आग्रह किया उन्होने कहा की मिलेट्स के उपयोग से जनसामान्य अनेक बीमारियो से निजात पा सकते है।
उन्होने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 मे आए हुए उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन सभी उद्यमियों के साथ हमेशा खड़ा है। सभी उद्यमी हापुड़ जनपद मे निवेश करें चूकि जनपद निवेश के सबसे अनुकूल भौतिक दशा है। कार्यक्रम मे विश्वकर्मा योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत टूलकिट तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 48 लैपटॉप का वितरण किया गया। अन्त मे जनपद के उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया।

यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ज्योत्सना बंधु, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Ground Breaking Ceremony ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम कलेक्ट्रेट ग्राउंड में हुआ सम्पन्न Ground Breaking Ceremony ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम कलेक्ट्रेट ग्राउंड में हुआ सम्पन्न Ground Breaking Ceremony ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम कलेक्ट्रेट ग्राउंड में हुआ सम्पन्न

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!