Monday, April 14, 2025

Ground Zero Movie Trailer फौजी बनकर छाए इमरान हाशमी, ग्राउंड जीरो का ट्रेलर आउट, हिम्मत और बलिदान की अनसुनी कहानी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ground Zero Movie Trailer हिंदी सिनेमा की तरफ से इंडियन आर्मी के सीक्रेट ऑपरेशन पर समय-समय पर शानदार मूवीज बनाई जा चुकी हैं। इस कड़ी में नया नाम अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो का शामिल हो रहा है, जो फौज के एक रियल ऑपरेशन से प्रेरित है। लंबे समय से इमरान की इस मूवी की चर्चा हो रही है। अब ग्राउंड जीरो का लेटेस्ट ट्रेलर मेकर्स की तरफ से लॉन्च कर दिया गया है, जो आपको काफी हद तक पसंद आएगा।

ग्राउंड जीरो का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज (Ground Zero Movie Trailer)

देशभक्ति फिल्मों में हिम्मत और बलिदान की गाथा को दिखाया जाता है। जो आपको निर्माता फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली ग्राउंड जीरो के ट्रेलर में साफ-साफ दिख जाएगा। कश्मीर में आतंकी संगठनों के मनसूबों को खात्मा करने में भारत के प्रमुख अर्धसैनिक बल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की बहादुरी की कहानी आपको इमरान हाशमी स्टार ग्राउंड जीरो में दिखाई जाएगी।

एक रियल मिशन से प्रेरित ये फिल्म (Ground Zero Movie Trailer)

ग्राउंड जीरो कि ये फिल्म एक रियल मिशन से प्रेरित है, जिसे साल 2015 में BSF के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर सम्मानित किया गया था। 2 मिनट 42 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको काफी हद तक प्रभावित करेगा और इस मूवी के लिए एक्साइमेंट लेवल को बढ़ा देगा। खासतौर पर भारतीय सेना की वर्दी में इमरान का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है।

इमरान निभा रहे किसका किरदार? (Ground Zero Movie Trailer)

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी असल जिंदगी के BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे। ये वही N.N.D Dubey हैं, जिन्होंने घाटी में सेना के एक स्पेशल ऑपरेशन का अंजाम दिया था। उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन दमदार है रॉ, कंट्रोल्ड और पूरी तरह कमांडिंग। ट्रेलर में उनका एक डायलॉग साफ बता देता है कि अब कहानी किस मोड़ पर जाने वाली है “अब प्रहार होगा।”

अहम किरदारों में दिखेंगे कलाकार (Ground Zero Movie Trailer)

एक ऐसा सिपाही जो अब और बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि करारा जवाब देगा। ये पहला मौका है जब इमरान हाशमी किसी भी फिल्म में इंडियन आर्मी के ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। गौर किया जाए ग्राउंड जीरो की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाली 25 अप्रैल को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इमरान के अलावा आपको इस मूवी में सई ताम्हणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे कई कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles