Khabarwala 24 News New Delhi: Guess Who राज कपूर साहब हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर थे। कई बेहतरीन फिल्मों में एक्टिंग करने वाले और कई शानदार फिल्में बनाने वाले राज कपूर अब इस दुनिया में नहीं है। उनका साल 1988 में निधन हो गया था। लेकिन फैंस राज कपूर को आज भी याद किया जाता है।
दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर (Guess Who)
राज कपूर अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर थे। उन्होंने बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की फैमिली की भी काफी मदद की थी। सुपरस्टार की फैमिली को राज कपूर ने रहने के लिए अपना गैराज तक दे दिया था। चलिए जानते है कि आखिर वो सुपरस्टार कौन है।
#Childhood memories. Celebrating birthday of my cousin Tony (Sunil Kapoor). I am seated next to Tony relishing the meal & @AnilKapoor extreme right poses for the camera pic.twitter.com/K94P5ujhvP
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) December 2, 2020
देखें उस सुपरस्टार के बचपन की फोटो (Guess Who)
उस सुपरस्टार का नाम रिवील करने से पहल हम आपको उसकी बचपन की तस्वीर दिखा रहे हैं। इस तस्वीर में कई बच्चे नजर आ रहे हैं। इसी में एक सुपरस्टार भी छिपा हुआ है. बता दें कि फोटो में दाएं तरफ कोने में जो छोटा बच्चा है उसका नाम है अनिल कपूर। इस तस्वीर को 2020 में अनिल के बड़े भाई और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया था। फोटो में अनिल खाना खाते हुए कैमरा के सामने पोज दे रहे हैं।
अनिल कपूर के पिता और पृथ्वीराज कपूर थे रिश्तेदार (Guess Who)
बता दें कि अनिल कपूर के दिवंगत पिता सुरिंदर कपूर प्रोड्यूसर थे। उन्होंने कई फिल्में बनाई थी। लेकिन जब सुरिंदर अपनी फैमिली के साथ मुंबई आए थे तब उनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था। तब सुरिंदर अपने परिवार के साथ राज कपूर के गैराज में रहे। इसके बाद में उन्होंने किराये से कमरा ले लिया था। बता दें कि अनिल के पिता सुरिंदर और राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर कजिन थे।
तेलुगु फिल्म से किया था डेब्यू (Guess Who)
यह बात बहुत कम लोग जानते है कि अनिल कपूर ने बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत हिंदी सिनेमा से नहीं बल्कि तेलुगु सिनेमा से की थी। साल 1980 में आई तेलुगु फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ में उन्होंने लीड रोल निभाया था। लेकिन इससे पहले वे साल 1979 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ में स्पोर्टिंग रोल में नजर आए थे। बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर काम करने से पहले अनिल ने तीन और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए। इसके बाद साल 1983 की बॉलीवुड फिल्म ‘वो सात दिन’ में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई।
प्राइवेट जेट के हैं मालिक (Guess Who)
एक शानदार लाइफ जीने वाले अनिल कपूर प्राइवेट जेट के मालिक हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंथली एक करोड़ रुपये कमाने वाले अनिल कपूर की नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है। उनके पास मुंबई के जुहू में शानदार घर है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट कर रहे अनिल कपूर एक एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये फीस वसूल रहे हैं।