Gulmohar Enclave Khabarwala 24 News Ghaziabad : गुलमोहर एन्क्लेव में सोमवार को जैन समाज की उत्तर भारतीय प्रवर्तिनी डॉ सरिता महाराज ने अपने आशीष वचनों से सभी लोगों को अनुग्रहित किया।
सोसायटी के श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर के समीप आयोजित दो घंटे के प्रवचन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि संसार में उपस्थित सभी जीवों के प्रति दया का भाव मनुष्य के मन में होना चाहिए। मनुष्य को किसी का भी अहित न सोचना चाहिए और न करना चाहिए। सभी जीवों से मैत्री भाव रखते हुए मनुष्य को ईश्वर प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। भक्ति मार्ग से ही मनुष्य का कल्याण सम्भव है।
कार्यक्रम के संयोजक गाजियाबाद जैन समाज के युवा अध्यक्ष एवं गुलमोहर एनक्लेव के सचिव विनम्र जैन व उनके परिवार द्वारा कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर गाजियाबाद जैन समाज के अध्यक्ष जेडी जैन, महामंत्री सुशील जैन, उपाध्यक्ष घनश्याम दास जैन के साथ गुलमोहर एनक्लेव आडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी, सुरेंद्र सिंह राजपूत, ए के जैन, जी सी गर्ग, विनय कक्कर, गौरव बंसल आदि सहित सैकड़ो गुलमोहरवासी मौजूद थे।
