Khabarwala 24 News Ghaziabad : Gulmohar Enclave गुलमोहर एन्कलेव में शुक्रवार की सुबह गौतम सोलर सीएसआर इनिशिएटिव व डॉ चोपड़ा पैथ क्लीनिक के संयुक्त प्रयास से एक निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कन्सल्टेशन भी निःशुल्क दी गई (Gulmohar Enclave)
सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में शुक्रवार की सुबह 6 बजे से लेकर 12 बजे तक लगने वाले इस मेगा कैम्प में 1950 रुपए की कीमत के प्रिवेंटिव हेल्थ पैकेज जैसे थायराइड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, , यूरिक एसिड और एचबीए 1 सी टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क किये गए। इसके साथ ब्लड प्रेशर और कन्सल्टेशन भी निःशुल्क ही दी गई।
क्या बोले सोसायटी चेयरमैन (Gulmohar Enclave)
शिविर गौतम सोलर सीएसआर इनिशिएटिव व डॉ चोपड़ा पैथ क्लीनिक के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि समय समय पर डॉ चोपड़ा पैथ क्लिनिक की संचालिका डॉ मीनू चोपड़ा सोसायटी में कैम्प लगाती रहती हैं। इस बार मेगा कैम्प का आयोजन गौतम सोलर सीएसआर इनिशिएटिव के सहयोग से निःशुल्क किया गया जिसका सोसाइटी के लोगों ने लाभ उठाया है। जांच शिविर में 1950 रुपए के टेस्ट निःशुल्क व कुछ टेस्ट 50 प्रतिशत छूट के साथ किए गए हैं।