Saturday, September 21, 2024

Gulshan Grover बर्तन धोने का कभी घर-घर जाकर पाउडर बेचा करता था ये स्टार, जाने ‘बैड मैन’ कैसे बना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi:  Gulshan Grover बॉलीवुड जगत के एक ऐसे एक्टर जो ‘बैड मैन’ के नाम से जाने जाते हैं, उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है, उनकी गिनती फिल्मों में सबसे पॉपलुर विलेन के तौर पर की जाती है। इन स्टार का नाम है गुलशन ग्रोवर।

उन्होंने अपने खतरनाक किरदारों से फिल्मों में हीरो-हीरोइन को काफी परेशान किया।गुलशन ग्रोवर ने बहुत कम मूवीज में पॉजिटिव किरदार निभाए हैं। 1990 के दशक में ‘बैड मैन’ ने अपनी एक्टिंग के दम पर कई बॉलीवुड सितारों को टक्कर दी।

‘बैड मैन तकलीफों भरा रहा ‘ का बचपन (Gulshan Grover)

बॉलीवुड में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर को काफी संघर्षों से गुजरना करना पड़ा था। उनका बचपन काफी तकलीफों से भरा रहा। एक वक्त ऐसा भी आया कि जब उन्हें स्कूल की फीस भरने के लिए सामान बेचना पड़ा था। गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 में राजधानी दिल्ली में हुआ था।

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की थी। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। अपने सपने को उड़ान देने के लिए वो मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और एक्टिंग की बारीकियों को सीखा।

गुलशन ग्रोवर घर-घर जाकर बेचते थे सामान (Gulshan Grover)

एक्टिंग स्कूल के दौरान अनिल कपूर उनके दोस्त बने। गुलशन ग्रोवर पर एक किताब ‘बैड मैन’ भी लिखी गई है। किताब में इस बात का भी जिक्र है कि वो अपनी स्कूल की फीस भरने के लिए घर-घर जाकर सामान बेचा करते थे। वो अपने स्कूल के बैग में ड्रेस लेकर जाते थे और घर-घर जाकर बर्तन और कपड़े धोने का पाउडर बेचा करते थे।

उनके परिवारवालों ने काफी मुश्किलों का दौर देखा। लेकिन, आज उनके पास ना तो पैसों की कमी है और ना ही आज एक्टर पहचान का मोहताज है, ये कामयाबी उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर हासिल की।

400 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम (Gulshan Grover)

उन्होंने अपने करियर में अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन, गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड फिल्मों में निगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते हैं। ‘बैड मैन’ ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और स्टेज शो से की। साल 1980 में फिल्म ‘हम पांच’ से बॉलीवुड में कदम रखा।

कई हिट फिल्मों में  किया काम (Gulshan Grover)

गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘दूध का कर्ज’, ‘इज्जत’, ‘सौदागर’, ‘कुर्बान’, ‘राम लखन’, ‘इंसाफ कौन करेगा’, ‘अवतार’, ‘क्रिमनल’, ‘मोहरा’, ‘हेराफेरी’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘लज्जा’, ‘दिल मांगे मोर’, ‘जम्बो’, ‘कर्ज’, ‘गंगा देवी’, ‘एजेंट विनोद’ शामिल हैं. फिल्म ‘आई एम कलाम’ के लिए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर’ के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दो शादियां के बाद भी अकेले रह गए गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover)

गुलशन ग्रोवर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर दो शादियों के बाद भी अकेले रह गए। उनकी पहली शादी साल 1998 में फिलोमिना से साथ हुई। लेकिन, दोनों की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सकी। सिर्फ तीन साल के बाद ही साल 2001 में गुलशन ग्रोवर और फिलोमिना का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम संजय ग्रोवर है। साल 2003 में एक्टर गुलशन ग्रोवर ने दूसरी शादी कशिश से की। कशिश संग उनकी शादी एक साल भी नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!