Khabarwala24 News Garhmukhteshwar : सिंभावली पुलिस ने ग्राम अनूपपुर डिबाई में हुई गलजार हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक के सगे भतीजे को गिरफ्तर कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
क्या है मामला
थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव अनूपपुर डिबाई में 24 मार्च की शाम को आपसी पारिवारिक रंजिश को लेकर एक युवक ने अपने सगे चाचा गुलजार की गोलियों से भून कर हत्या कर कर दी थी। इस वारदात से गांव में अफरा तफरी मच गई थी और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। हत्याकांड की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन का बुरा हाल हो गया था। हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच की थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस को गुलजार हत्याकांड के आरोपी के संबंध में सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पारिवारिक रंजिश के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि गुलजार हत्याकांड के हत्यारोपी ग्राम अनूपपुर डिबाई निवासी मृतक का सगा भतीजा गुलफाम पुत्र इंतजार है।