Khabarwala24 News GUN SHOT: असम के कामख्या रेलवे स्टेशन से दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने वाली 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) में एक यात्री ने खुद को गोली मार (GUN SHOT)ली। इस घटना से ट्रेन की जनरल बोगी में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है और यह भी जानकारी की जा रही है कि उसने आत्महत्या क्यों की और
इसके लिए ट्रेन को ही आखिर क्यों चुना?
जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार शाम करीब 7.30 बजे की है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के प्रवक्ता के मुताबिक घटना के समय नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी थी. अचानक ट्रेन के जनरल कोच से फायरिंग की तेज आवाज आई। इससे बोगी में अफरी तफरी मच गई। बोगी में सवार यात्री कुछ देर तक यह नहीं समझ पाए कि आखिर क्या हुआ है।
पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल की बरामद
वारदात (GUN SHOT) के बाद कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्री चीखते-चिल्लाते हुए बोगी से निकलकर भागने लगे। यह सब देखकर मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के जवान बोगी में पहुंची जहां उन्हें एक शख्स की खून से लथपथ लाश मिली। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद की है।
यात्रियों ने बताया कि अजीब व्यवहार कर रहा था मृतक
पुलिस ने मृतक शख्स की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जनरल कोच में मौजूद अन्य यात्रियों का दावा है कि शख्स ने अपने बैग से पिस्टल निकालकर खुद को गोली मार (GUN SHOT) ली। लोगों का यह भी कहना है कि खुद की जान लेने से पहले वह अजीब सा व्यवहार कर रहा था।
बोगी हटाकर ट्रेन को किया रवाना
रेलवे पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यात्री के पास से कोई टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला है। इसलिए अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि इस घटना में कोई और शामिल तो नहीं है। बोगी को अलग कर ट्रेन को वहां से रवाना कर दिया गया था। अब कोच की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल
कुछ समय पहले ही केरल में एक घटना सामने आई थी, जिसमें शारुख सैफी नामक आरोपी ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। अब हाल में हुई (GUN SHOT) की घटना और केरल वाली घटना के बाद ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।