Thursday, December 12, 2024

Guru Dutt Birthday इश्क के इस एक्ट्रेस संग चर्चे, सिंगर संग शादी; जानिए गुरुदत्त की जिंदगी से जुड़ी 5 अनसुनी बातें

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Guru Dutt Birthday प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद और साहिब बीवी और गुलाम जैसी कई बेहतरीन फिल्में दे चुके गुरुदत्त दिग्गज एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और राइटर भी थे। वो इंडियन सिनेमा के उन सितारों में से एक रहे जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर न सिर्फ जिंदगी को जिया बल्कि अपना सब कुछ उसी के लिए झोंक दिया।

Guru Dutt Birthday उनकी फिल्म प्यासा को दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल किया जा चुका है। हालांकि फिल्मों से हटकर उनकी पर्सनल लाइफ के किस्से भी काफी मशहूर रहे। कमाल के एक्टर और कमाल की एक्टिंग करने वाले गुरुदत्त का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें बताएंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

Guru Dutt Birthday इश्क के इस एक्ट्रेस संग चर्चे, सिंगर संग शादी; जानिए गुरुदत्त की जिंदगी से जुड़ी 5 अनसुनी बातें

एक सीन के लिए 104 रीटेक दिए (Guru Dutt Birthday)

गुरुदत्त ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर की थी। उन्होंने 1946 में आई फिल्म हम एक हैं में कोरियोग्राफी की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया। कहते हैं कि अपनी फिल्म प्यासा के लिए उन्होंने 104 रीटेक दिए थे। दरअसल, गुरुदत्त को उनके परफेक्शन के लिए जाना जाता था। वो किसी भी सीन को करते वक्त कोई कसर नहीं छोड़ते थे।

वहीदा रहमान संग रहा प्यार (Guru Dutt Birthday)

कहते हैं न कि प्यार में इंसान अंधा हो जाता है। कुछ ऐसा ही गुरुदत्त के साथ हुआ था, जब वहीदा रहमान संग प्यार में वो सबकुछ भुला बैठे थे। आलम ये है कि आज भी जब गुरुदत्त का नाम याद किया जाता है तो वहीदा रहमान का नाम भी लोगों की जुबान पर आ ही जाता है। दरअसल, गुरुदत्त अपनी फिल्म च्ष्टढ्ढष्ठज् के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। उस वक्त उन्हें एक फंक्शन के दौरान वहीदा रहमान मिलीं। बस फिर क्या गुरुदत्त ने उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। बस यहीं से दोनों के प्यार के किस्से गॉसिप गलियारों में आने शुरू हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुदत्त खुद वहीदा के लिए फिल्मों के सीन्स लिखते थे।

Guru Dutt Birthday इश्क के इस एक्ट्रेस संग चर्चे, सिंगर संग शादी; जानिए गुरुदत्त की जिंदगी से जुड़ी 5 अनसुनी बातें

सिंगर संग रचाई शादी (Guru Dutt Birthday)

आपको जानकर हैरानी होगी कि वहीदा रहमान संग इश्क फरमाते हुए गुरुदत्त शादीशुदा थे। उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर गीता रॉय से शादी रचाई थी। दोनों पहली बार फिल्म बाजी के सेट पर मिले थे। यहां से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। इसके बाद 1953 में गुरुदत्त ने गीता से शादी कर ली। उनके तीन बच्चे हैं।

जन्मदिन पर तुड़वाया घर (Guru Dutt Birthday)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुदत्त ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपना आलीशान बंगला गिरा दिया था। कहते हैं कि उनका वो बंगला किसी सपने के महल से कम नहीं था। ऐसी चर्चा थी कि गुरुदत्त और गीता रॉय का पाली हिल में स्थित वो बंगला भूतिया था, जहां उन्हें बुरे सपने आते थे।

Guru Dutt Birthday इश्क के इस एक्ट्रेस संग चर्चे, सिंगर संग शादी; जानिए गुरुदत्त की जिंदगी से जुड़ी 5 अनसुनी बातें

फिल्मों में हिट रियल जिंदगी में रहे बैचेन (Guru Dutt Birthday)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुदत्त और गीता रॉय की शादीशुदा जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया जब उनके बीच में वहीदा रहमान आ गईं। जब उनके अफेयर की बात गीता को पता चली तो उन्होंने गुरुदत्त से मुंह मोड़ लिया और पत्नी, प्रेमिका में से किसी एक को चुनने के लिए कहा। मजबूरन गुरुदत्त को अपनी बीवी को चुनना पड़ा लेकिन उसके बाद उनकी जिंदगी काफी मुश्किल हो गई थी। आलम ये रहा कि गुरुदत्त नींद की गोलियां खाने लग गए थे क्योंकि नाराज गीता उन्हें उनके बच्चों से मिलने नहीं देती थीं। अकेलेपन में गुरुदत्त बैचेन रहने लगे और 1964 में उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles