Khabarwala 24 News New Delhi: Gwalior Viral Video झमाझम बारिश की वजह से अधिकतर नदियां उफान पर हैं। डैम भर चुके हैं, लोगों को झील, झरने से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। हाल ही में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें एन्जॉय करते-करते पानी में कई लोगों की जान चली गई। अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की जान जाते-जाते बची।
सेल्फी लेते समय फिसला पैर (Gwalior Viral Video)
ग्वालियर के तिघरा बांध घूमने पहुंचे एक शख्स का पैर फिसला है और वह पानी में गिर गया। बताया जा रहा है कि वह सेल्फी ले रहा था, उसने ध्यान ही नहीं दिया, उसका पैर फिसल गया और वह सीधे डैम में जा गिरा। गनीमत रही कि घटना के वक्त कई लोग वहां मौजूद थे। सभी ने तुरंत शख्स को बचाने की कवायद शुरू कर दी।
बचाने के लिए पानी में कूदे कई लोग (Gwalior Viral Video)
तिघरा बांधक कई लोग घूमने पहुंचे थे, जब इस शख्स को पानी में गिरते देखा तो तुरंत इसे बचाने के लिए कुछ लोग पानी में कूद गए। अन्य लोग रस्सी लेकर उसे बाहर निकालने में लग गए। काफी देर की मशक्कत के बाद आखिरकार रस्सी की मदद से शख्स को बाहर निकाल लिया गया। इतनी देर में उसकी हालत खराब हो चुकी थी।
Gwalior Viral Video सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स को बचाने के लिए कुछ लोग पानी में कूद गए तो वहीं कुछ लोग बांध से रस्सी डालकर शख्स को बाहर खींच रहे हैं। लोगों की तत्परता से शख्स की जान बच गई। इसके बाद लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। तिघरा डैम पूरी तरह लबालब हो चुका है।