Khabarwala24News Hapur:चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी क्या क्या हथकंडे अपनाते हैं यह नगर निकाय चुनाव 2023 में पिलखुवा में सामने आया। बसपा के एक प्रत्याशी ने फर्जी वोट डलवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड कर बनवा दिए। पुलिस के सामने मामले पहुंचा तो गहनता से जांच की गई। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए सभासद प्रत्याशी समेत जनसेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में मतदान के दौरान फर्जी वोट डालने के आरोप में कुछ लोगों को पकड़ा था। उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि निकाय चुनाव में फर्जी वोट डालवाने के उद्देश्य से आधार कार्ड बनाए गए थे। इस मामले में सभासद पद प्रत्याशी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, प्रिन्टर, फिंगर प्रिंट रिडर डिवाइस, लैमिनेशन मशीन, 50 आधार कार्ड व भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नगर पालिका बसपा के सभासद पद का प्रत्याशी हाजी जहीरुद्दीन और जन सेवा केंद्र चलाने वाला परवेज है।