Khabarwala24 News Hapur : बाबा बजरंगबली वीर हनुमान जी का मंगलवार को जन्मोत्सव महावीर दल चंडी मंदिर रोड हापुड़ मे हर्षोल्लास व भव्य रूप से बाबा के श्रृंगार, 56 भोग मनमोहक झांकियों के साथ मनाया गया तथा कार्यक्रम समाप्ति पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
प्रधान अजय अग्रवाल मुर्गीदाने वालों ने बताया की नगर के भक्तों के सहयोग से मंदिर मे प्रत्येक मंगलवार को बाबा के हलवा भोग की व्यवस्था रहती है, भक्त जनो की बाबा के प्रति आस्था का परिणाम है की मंगलवार भोग प्रसाद के लिये भक्तो की महीनो की लंबी प्रतीक्षा सूची रहती है। उपप्रधान सुनील जैन ने बताया की मंदिर के प्रति आस्था दिनोदिन बढ़ती जा रहीं है।
कार्यक्रम मे केशव राम सिंघल(कोषाध्यक्ष), विशाल शर्मा (ऑडिटर ), पंकज गर्ग, विकास गर्ग, राजेंद्र वैध जी, नरिंदर शर्मा, नीशू जैन, आशु जैन आदि उपस्थित रहे।