Khabarwala 24 News New Delhi: Hanuman तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना लिया और शानदार कमाई कर ली थी। वहीं अब दूसरे दिन भी अच्छी कमाई कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में भी फिल्म अच्छी कमाई करेगी। प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था।
भक्ति और शक्ति की गाथा सुनाती फिल्म ‘हनुमान’ आखिरकार कई फिल्मों के साथ पर्दे पर रिलीज हुई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं अब दूसरे दिन भी फिल्म ने 12 करोड़ रुपए कमा लिए है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 24 करोड़ रुपए हो गया है।
यह भी पढ़े: Box Office बॉक्स ऑफिस पर अक्टूबर में ठंडी कमाई, नवंबर में तूफान मचाएगा ‘टाइगर’? जानिए कौन कौन सी फिल्में होंगी रिलीज
हनुमान छा गई (Hanuman )
इस हफ्ते कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस और महेश बाबू की गुंटूर कारम जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। बावजूद इसके हनुमान दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुई है। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि मेकर्स ने ऐलान किया था कि वो फिल्म की बिकी हर एक टिकट का 5 रुपया अयोध्या में बन रहे राम मंदिर ट्रस्ट को दान में देंगे। इस वजह से भी फिल्म को जनता से काफी अप्रीसिएशन मिल रहा है।
14 लाख का दे चुके हैं दान (Hanuman )
प्रशांत ने बताया कि इस फैसले के अनुसार मेकर्स अब तक 14 लाख रुपये दान में दिए जा चुके हैं। प्रशांत ने इस प्लान को शेयर करते हुए कहा- हमारे प्रोड्यूसर साहब बहुत ही रिलीजियस पर्सन हैं। साथ ही एक समुदाय के रूप में हम तेलुगु लोग या आप कह सकते हैं कि दक्षिण भारतीय लोग बहुत समर्पित और एक तरह से अंधविश्वासी हैं। तो हम सोचते हैं कि जो हमने मांगा है अगर वह हो जाए तो हमें आगे बढ़ना होगा और कुछ पूरा करना होगा। इसलिए जब हमारे प्रोड्यूसर ने राम मंदिर बनने के बारे में सुना, तो इस बात की परवाह किए बिना कि फिल्म बड़ी हिट होगी और पैसा कमाएगी या नहीं, उन्होंने फिल्म के लिए बेचे जा रहे हर एक टिकट में से पांच रुपये राम मंदिर के लिए दान करने का फैसला किया। उन्होंने यह बात चिरू सर (चिरंजीवी) को बताई जिन्होंने मंच पर इसकी घोषणा की। इसलिए पहले दिन के कलेक्शन से ही हमने मंदिर को लगभग 14 लाख रुपये का दान दिया है। और जिस तरह से फिल्म बढ़ रही है, उससे कुछ करोड़ रुपये हो सकते हैं जो हम राम मंदिर को दान कर सकते हैं।
क्या है ‘हनुमान’ की कहानी (Hanuman )
बता दें कि पिछले साल 19 दिसंबर को ही ‘हनुमान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। ट्रेलर में दिखाया गया था कि एक साधारण आदमी को महाशक्तियां मिलती है और उसके अंदर एक अलग तरह की सुपरपावर आ जाती है। उसका सामना एक सुपर खलनायक से होता है। यह एक अच्छाई और बुराई की जंग को दिखाता है।
फिल्म की स्टारकास्ट (Hanuman )
प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन और आरकेडी स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म ‘हनुमान’ को वेंकट कुमार जेट्टी ने प्रोड्यूस किया है। कुशल रेड्डी फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं। वहीं तेजा सज्जा स्टारर फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर और वरलक्ष्मी शरथकुमार ने अहम भूमिकाएं अदा की हैं। वहीं विनय राय और राज दीपक शेट्टी भी फिल्म का हिस्सा हैं।