Khabarwala 24 News New Delhi : Hanuman Ji Painting Inspiration ईश्वर का आशीर्वाद हो और कला के प्रति समर्पण हो तो इंसान कई कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। ऐसा ही एक कीर्तिमान चरखी दादरी के 11वीं कक्षा के छात्र मनुज सोनी ने बनाया है, जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है। दरअसल मनुज सोनी ने कॉफी व कपड़े से वैश्य स्कूल के प्रांगण में करीब 72 घंटों की कड़ी मेहनत कर 4 हजार स्क्वॉयर फुट की हनुमान जी की पेटिंग बनाई है। छात्र की कलाकृति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है।
कुछ बड़ा करने की थी चाहत (Hanuman Ji Painting Inspiration)
बता दें कि चरखी दादरी के दुकानदार अनिल सोनी का बेटा मनुज सोनी बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे। दादरी के वैश्य स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र मनुज ने यूट्यूब से पेंटिंग की जानकारी ली और मन में कुछ नया करने का प्रण लिया। दो साल पहले भी रंगोली बनाकर छात्र मनुज ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कई सम्मान अपने नाम किए थे। यहीं से मनुज को वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की प्रेरणा मिली।
4000 स्क्वॉयर फीट की पेंटिंग (Hanuman Ji Painting Inspiration)
मनुज ने बताया कि उन्होंने कपड़े पर काफी पाऊडर व पानी की सहायता से 4 हजार स्क्वॉयर फीट की हनुमान जी की कलाकृति बनाई है। करीब 72 घंटे की मेहनत के बाद मनुज ने हनुमान जी की विशाल तस्वीर तैयार की है। इस कलाकारी की बदौलत मनुज ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। प्रतिभावान छात्र मनुज को वैश्य स्कूल परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया।
हनुमान जी की कलाकृति है (Hanuman Ji Painting Inspiration)
स्कूल प्राचार्य विमल सिंह ने बताया कि छात्र मनुज सोनी को नया कुछ करते हुए रिकार्ड बनाने की धुन सवार रहती है। इस बार मनुज ने स्कूल प्रांगण में 4 हजार स्क्वॉयर फीट आकार की हनुमान जी की कलाकृति बनाई है, जिसको बनाने में उसे करीब 72 घंटे लगे। परिजनों व स्कूल प्रबंधन ने बेटे की उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए आशा जताई है कि मनुज सोनी को वर्ल्ड रिकार्ड का खिताब जरूर मिलेगा।